Corona से जंग में BCCI ने बढ़ाया मदद का हाथ, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किया - Update Now News

Corona से जंग में BCCI ने बढ़ाया मदद का हाथ, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि वह कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता करेगी, जिसके तहत बोर्ड 10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (Oxygen concentrators) दान किया । देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित है जिसके कारण ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल उपरकरणों की मांग तेज हो गई है। अगले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट बोर्ड देश भर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटेगा जिससे जरूतमंदों को इसे उपलब्ध कराया जा सके। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, “बोर्ड इस बारे में अवगत है कि मेडिकल और स्वास्थ्यकर्मी इस महामारी से जंग में कितनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये लोग सच्चे फ्रंटलाइन वर्कर हैं और लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से लोगों को तुरंत राहत मिलेगी और मरीज को स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुलाकात की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुलाकात की नई दिल्ली । विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। भारतीय टीम इस मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची थी। राष्ट्रपति ने टीम से मुलाकात कर अच्छे प्रदर्शन और खिताबी जीत के लिए बधाई दी। इस […]