Corona से जंग में BCCI ने बढ़ाया मदद का हाथ, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि वह कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता करेगी, जिसके तहत बोर्ड 10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (Oxygen concentrators) दान किया । देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित है जिसके कारण ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल उपरकरणों की मांग तेज हो गई है। अगले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट बोर्ड देश भर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटेगा जिससे जरूतमंदों को इसे उपलब्ध कराया जा सके। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, “बोर्ड इस बारे में अवगत है कि मेडिकल और स्वास्थ्यकर्मी इस महामारी से जंग में कितनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये लोग सच्चे फ्रंटलाइन वर्कर हैं और लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से लोगों को तुरंत राहत मिलेगी और मरीज को स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एमसीए का नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

एमसीए का नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 14,505 गेंदों के साथ लिखा , ‘फिफ्टी इयर्स ऑफ वानखेड़े स्टेडियम मुंबई । मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एमसीए ने 14,505 गेंदों के साथ ही सबसे बड़ा वाक्य बनाकर […]

जय शाह ने ओलंपिक में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईओसी अध्यक्ष से मुलाकात की

जय शाह ने ओलंपिक में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईओसी अध्यक्ष से मुलाकात की मुंबई। क्रिकेट के 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल होने के साथ, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने इस कदम को आगे बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष […]