#BeTheMiracle पहल से जुड़ी राशी खन्ना – करोना से आहत हुए लोगों को भोजन उपलब्ध कराना ही है अहम उद्देश्य

 

Mumbai: भारत इस समय बेहद बुरे हेल्थ क्राइसेस से गुज़र रहा है। आए दिनों कोवीड 19 कोई न कोई नई समस्याएं लेकर आ रहा है। ऐसी मुश्किल की घड़ी में यह जरूरी है कि हम सभी आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करें। ऐसे में अभिनेत्री उन गरीब परिवारों की सहायता करेंगी जिनपर इस महामारी ने लॉक डाउन के चलते गहरा प्रभाव छोड़ा है।
राशी संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सक्रिय रूप से मदद करने के लिए काम कर रही है। राशि की पहल #BeTheMiracle के तहत जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए कार्यरत हैं। वे कोविड के इस समय में उन लोगों की मदद करने के लिए अथक प्रयास कर रही है जिन्होंने अपनी आजीविका खो दी है। राशी इस नेक काम को बिना किसी को जताए चुपचाप सेवा करने में लगी हुई हैं। ऐसे में वे उनकी फैमिली और दोस्तों के कहने पर इस बात का खुलासा करने के लिए तैयार हुई हैं ताकि सामान्य विचारधारा रखने वाले दयालु लोग इस इनिशिएटिव का हिस्सा बन ज़रूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आएं।
#BeTheMiracle के साथ साथ राशी रोटी बैंक जैसे संस्थाओं और स्वयंसेवको के साथ जुड़ी हैं जो उन जानवरों की मदद कर रहे हैं जिन्हें विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान बिना भोजन या पानी के छोड़ दिया गया था। साथ ही, वे कुछ वृद्धाश्रम की सेवा में तत्पर हैं। इस क्षेत्र में कार्य करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि दोस्तों और परिवार से मिला हुआ डोनेशन पर्याप्त नहीं है, यह तो समंदर में एक बूंद पानी की तरह है। उनकी टीम ने मौजूदा हकीकत को दर्शाते हुए एक वीडियो का दस्तावेजीकरण किया है जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि यह लोगों को आगे आने और मदद करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
इस इनिशिएटिव के बारे में राशी खन्ना का मानना है कि ,”महामारी से पीड़ित लोगों की दशा दिल दहला देने वाली है। #BeTheMiracle के जरिए मैं लोगों की हर मुमकिन मदद करने की कोशिश कर रही हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक ऐसी टीम का साथ मिला है जो इतनी बहादुर हैं, कि इस महामारी में भी घर से बाहर निकलकर लोगों की समस्याओं को सामने ला रही हैं। कई परिवार भुखमरी के कगार पर हैं जो हकीकत में बहुत ही बुरे समय से गुज़र रहे हैं। मैं चाहती हुं कि लोग दिल खोलकर डोनेशन करें, तिनका तिनका भी मायने रखता है। यह एक अत्यधिक राशि होना जरूरी नहीं है। हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम सब इस समय एक साथ हैं और केवल एक साथ रहकर ही हम इस कठिन समय को पार कर सकते हैं। और साथ में हम किसी के भी जीवन में चमत्कार ला सकते हैं।

 

 

https://drive.google.com/file/d/1pyoAXbD7jaRBg2fKK7QZrBysUhm_dDLI/view

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Miu Miu के लिए जाह्नवी कपूर ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट

Miu Miu के लिए जाह्नवी कपूर ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट मुंबई. जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी फैशन चॉइसेज़ से वह हर बार नया ट्रेंड सेट करती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हाल ही में जाह्नवी ने इंटरनेशनल लग्ज़री फैशन ब्रांड […]

The Grand Teaser Launch of Rebel Star Prabhas’ The RajaSaab Raises Spirits Across the Nation- Teaser Out Now

The Grand Teaser Launch of Rebel Star Prabhas’ The RajaSaab Raises Spirits Across the Nation- Teaser Out Now The Teaser Of India’s Biggest Horror Fantasy Starring Rebel Star Prabhas Unveiled Mumbai: Hyderabad turned into a whirlwind of mystery, music, and mass frenzy as the grand teaser of Rebel Star Prabhas’ much-awaited horror-fantasy spectacle The RajaSaab […]