एक्ट्रेस रेशमा शेख के बर्थडे पर (Birthday) उनके फैंस और दोस्तों ने खास अंदाज में किया Birthday विश

 

Mumbai: एक्ट्रेस रेशमा शेख आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके फैंस और दोस्तों की बधाईयों का सिलसिला जारी है। रेशमा शेख (Reshma sheikh) को कई सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें विश किया। भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार राहुल सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी । राहुल सिंह ने बेहद खास अंदाज में रेशमा शेख को जन्मदिन की बधाई दी है। राहुल सिंह के बर्थडे पोस्ट पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हॉट जोड़ी रिबेल हीरो राहुल सिंह और रेशमा शेख की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर रुपहले परदे पर धमाल मचाने वाली है। एम बी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तू ही यार मेरा की शूटिंग पूरी कर ली गई है। फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न स्थलों पर भव्य पैमाने पर की गई है। फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक मंजूर अली कुरैशी हैं। जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग किया है। फ़िल्म के संगीतकार सावन कुमार हैं, जिन्होंने बहुत मधुर एवं कर्णप्रिय संगीत तैयार किया है। डीओपी हितेश बेलदार हैं। कोरियोग्राफर – दीपक तुरी, फाइट मास्टर एमडी परवेज हैं। मेकअप आर्टिस्ट – शिवानी कक्कड़ हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में राहुल सिंह, रेशमा शेख, अयाज खान, तोहित कुरेशी आदि हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल सिंह और रेशमा शेख (Reshma sheikh) ने पहली बार एक साथ भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म नं०2 में बतौर हीरो-हीरोइन काम किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने बम्पर ओपनिंग और सुपरहिट का परचम लहराया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अपकमिंग मूवी “जाइये आप कहाँ जायेंगे” – सार्वजनिक शौचालयों की चुनौतियों पर एक शानदार प्रस्तुति – Watch Trailer

अपकमिंग मूवी “जाइये आप कहाँ जायेंगे” – सार्वजनिक शौचालयों की चुनौतियों पर एक शानदार प्रस्तुति -Watch Trailer इंदौर : भारत में अभी भी कई ऐसे हिस्से हैं जहाँ जरूरी सफाई की सुविधाओं की कमी है, जबकि दुनिया नई टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के साथ आगे बढ़ रही है जैसे कि महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय। इन […]

‘रामायण’ में सीता बनने जा रही साई पल्लवी ने नॉनवेज छोड़ने की खबरों का किया खंडन

‘रामायण’ में सीता बनने जा रही साई पल्लवी ने नॉनवेज छोड़ने की खबरों का किया खंडन बोलीं-मनगढ़ंत खबरों पर कानूनी कार्रवाई करूंगी मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। वह फिल्म रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने जा रहे रणबीर कपूर संग […]