कांग्रेस को बड़ा झटका, जसवंत सिंह का बेटा भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश संगठन महामंत्री के समक्ष योगेंद्र रघुवंशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
भोपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री के बेटे ने अपने समर्थकों के साथ ही भाजपा का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने योगेंद्र रघुवंशी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंदजी के समक्ष बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर बरेली के कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के सुपुत्र योगेंद्र रघुवंशी सहित अनेक समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने श्री रघुवंशी और उनके समर्थकों को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर श्री योगेंद्र ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यों से प्रभावित हैं। वे कांग्रेस में निरंतर अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे थे इस कारण भी उन्होंने भाजपा की सदस्यता स्वीकार की है। इस अवसर पर आदित्य सिंह, सचिन सिंह, ब्रजेश सिंह, वैभव सिंह, बृजेश रघुवंशी, रवि रघुवंशी, सुनील ठाकुर, सतेंद्र सिंह, रिंकू सिंह सहित अनेक जन प्रतिनिधि एवं रघुवंशी समाज के सदस्य मौजूद थे।