भाजपा ने महाकुंभ को बनाया राजनीतिक इवेंट : अखिलेश यादव

भाजपा ने महाकुंभ को बनाया राजनीतिक इवेंट : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भाजपा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इसे राजनीतिक इवेंट बनाने का काम किया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को महाकुंभ को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ संतो, धर्माचार्यों और आम जनता का श्रद्धा का धार्मिक आयोजन है। लेकिन भाजपा सरकार ने इसे राजनीतिक इवेंट बनाने का काम किया। यह सरकार महाकुंभ के सुचारू आयोजन में फेल रही है। न तो भीड़ का मैनेजमेंट कर पाई, न श्रद्धालुओं के यातायात की व्यवस्था कर पाई और न स्नान के लिए साफ पानी उपलब्ध करा पाई। संगम में गंगा जल को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एनजीटी की रिपोर्ट सरकार की नाकामी का दस्तावेज है। गंगा जी की सफाई के नाम पर हजारों करोड़ का बजट आया। बजट साफ हो गया, लेकिन गंगा साफ नहीं हो पाई।
अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ के आयोजन के लिए स्थायी और बुनियादी ढांचा विकसित करने की आवश्यकता है। इसलिए जिस तरह की भी सलाह की आवश्यकता हो समाजवादी पार्टी देने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार को प्रयागराज का किला उत्तर प्रदेश सरकार को दे देना चाहिए। कुंभ के आयोजन के लिए केंद्र और यूपी सरकार को मिलकर दो लाख करोड़ रुपये का कार्पस फंंड बनाना चाहिए। इसमें एक लाख करोड़ रुपये राज्य सरकार दे और एक लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार दे। जिससे कार्पस फंंड के एक लाख करोड़ रुपये से स्थायी बुनियादी ढ़ांचा तैयार हो सके और एक लाख करोड़ रुपये से कुंभ में आने जाने वाले गरीब श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था, सुविधाओं का विकास किया जाए, ताकि महाकुंभ में फिर कभी इस तरह की घटनाएं न हों और ऐसे हालात न पैदा होंं, जैसे इस बार हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

 UP: कातिल मुस्कान के खौफ में आया पति, पत्नी की प्रेमी संग कराई शादी, रख लिए दोनो बच्चे

 कातिल मुस्कान के खौफ में आया पति, पत्नी की प्रेमी संग कराई शादी, रख लिए दोनो बच्चे UP: मेरठ कांड के मुस्कान कांड के बाद पति कुछ ज्यादा ही अलर्ट मोड में आ गए हैं। और उन्हें पत्नी के रूप में मुस्कान का खूंखार चेहरा नजर आने लगा है। इसी तरह के एक मामले में […]

मुसलमानों को ईदी के रुप में सौगात-ए-मोदी किट गिफ्ट में देगी BJP

मुसलमानों को ईदी के रुप में सौगात-ए-मोदी किट गिफ्ट में देगी BJP -32 लाख गरीब मुसलमानों को गिफ्ट देने का अभियान शुरु नई दिल्ली । सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ ईद से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गरीब मुसलमानों को तोहफा बांटने का अभियान शुरू करने वाली है। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा […]