Madhya Pradesh : दालचीनी टेक्नोलॉजीज़ ने मध्यप्रदेश में बढ़ाए अपने कदम - Update Now News

Madhya Pradesh : दालचीनी टेक्नोलॉजीज़ ने मध्यप्रदेश में बढ़ाए अपने कदम

 

दालचीनी टेक्नोलॉजीज़ : इंदौर शहर में अपने लॉन्च के साथ मध्य प्रदेश में अपने विस्तार का ऐलान किया 

· अगले 6 महीनों में 100 वेंडिग मशीन लगाने के लक्ष्य के साथ इंदौर में शुरू किया काम।
· 480 से ज्यादा कॉर्पोरेट और 227 निजी और सरकारी कॉलेजों पर काम करने का लक्ष्य।

इंदौर : दालचीनी टेक्नोलॉजीज़ ने अपनी विस्तार योजना के तहत इंदौर शहर में अपने लॉन्च के साथ मध्य प्रदेश में अपने विस्तार का ऐलान किया है। दालचीनी का उद्देश्य है कि लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और डिलीवरी सुविधाओं के साथ ही 58 से अधिक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड्स भी ग्राहकों को दिए जाएं। दालचीनी का लक्ष्य है कि 480 से अधिक कॉर्पोरेट समूहों, 227 निजी, सरकारी कॉलेजों और कोचिंग संस्थाओं, 21 बड़े निजी और सरकारी अस्पतालों और 12 मैन्युफैक्चरिंग साइटों के साथ काम शुरू किया जाए। फूड टेक के इस स्टार्टअप का अनुमान है कि अगले 6 महीनों में मध्यप्रदेश में उनकी 100 से ज्यादा वेंडिग मशीन शुरू हो जाएंगी। पूरे इंदौर शहर और आसपास के इलाकों में काम करते हुए दालचीनी आईटी कंपनियों, कॉर्पोरेट समूहों, अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में अपनी सुविधा देगी। कारी कारी, न्यूट्रीतत्व, प्रीनीति, हैप्पी बार, हावैल्ट, व्हाई फ्राई, दावत, बायो निन्जा, डोल फ्रूट्स. ट्रू एलिमेंट्स जैसे अन्य D2C ब्रांड पहले ही दालचीनी के साथ जुड़ चुके हैं। दिन के 6 समय का खाना अपने IoT द्वारा संचालित ‘फिजीटल’ वेंडिंग मशीनों के सहायता से पहुंचा कर दालचीनी ने विशिष्ट लोगों के दैनिक पोषण और आहारों को पूरा करने की कोशिश भी जारी रखी है।
दालचीनी टेक्नोलॉजीज़ की को-फांउडर और सीईओ प्रेरणा कालरा ने कहा है, “हमने महसूस किया है कि टायर-2 शहरों में रहने वाले लोग अक्सर सपलाई-चेन की चुनौतियों की कारण नए उत्पादों को आज़माने में पीछे रह जाते हैं। उन्हीं चुनौतियों को पूरा करने के लिए दालचीनी ने IoT आधारित टेक्नोलॉजी के साथ ब्रांडों को और तेजी से बढ़ने और बेहतर व्यवसाय के मौके देने के साथ-साथ एक बड़े ग्राहकों के समूह को लक्षित करने के लिए अपनी जगह अच्छी तरह बना ली है।”
उन्होंने आगे ये भी कहा; “दालचीनी ने भविष्य में भोपाल और ग्वालियर में भी विस्तार कर मध्य और पश्चिम भारत में अपना काम शुरू करने की योजना तय की है।”
इंदौर शहर में बढ़त की संभावना के बार में बात करते हुए दालचीनी के को-फाउंडर और सीओओ, विद्याभूषण ने कहा है, “इंदौर में इस तरह के स्वचलित रिटेल के काम के लिए बहुच संभावनाएं हैं और हमारा मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थाओं, कॉर्पोरेट्स, अस्पतालों, इंडस्ट्रीज़ और हॉटलों को इंस्टेंट स्नैकिंग के विकल्प देना है वो भी बेहद किफाएती दामों में।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

How Factor Investing Fits into Long-Term Wealth Creation

How Factor Investing Fits into Long-Term Wealth Creation UNN: In the quest for building long-term wealth, investors have long relied on strategies that go beyond simply picking individual stocks or timing the market. Among the more structured and evidence-backed approaches is factor investing – a strategy that has steadily gained traction among both institutional and […]

Smart Beta vs Traditional Mutual Funds: What’s the Difference?

Smart Beta vs Traditional Mutual Funds: What’s the Difference? UNN: As investors become more informed and markets more data-driven, investment strategies have evolved far beyond the conventional active and passive divide. One of the most significant innovations in recent years is the rise of Smart Beta – a strategy that combines the best of both […]