नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ स्पेशल ट्रेनें डायवर्ट करने का निर्णय - Update Now News

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ स्पेशल ट्रेनें डायवर्ट करने का निर्णय

 

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि कृपया उपरोक्त परिवर्तनों को ध्‍यान में रखें

मुंबई # मध्‍य रेल के सोलापुर मंडल के दौंड-कुर्डूवाड़ी सेक्शन में भलवानी से वाशिम्बे स्टेशनों के बीच डबल लाइन चालू करने हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने के फलस्‍वरूप पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
डायवर्ट की गई ट्रेनें:
1). 23 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09054 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्‍पेशल सूरत-वसई रोड-पुणे-वाडी-रायचूर के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सूरत-जलगांव-भुसावल-वर्धा-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-रायचूर के रास्‍ते चलाई जाएगी।

2). 22 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09053 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद स्‍पेशल रायचूर-वाडी-पुणे-वसई रोड-सूरत के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायचूर-सिकंदराबाद-बल्हारशाह-वर्धा-भुसावल-जलगांव-सूरत के रास्‍ते चलाई जाएगी।

3). 18 एवं 25 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09220 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्‍पेशल सूरत-वसई रोड-पुणे-वाडी-रायचूर के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सूरत-जलगांव-भुसावल-वर्धा-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-रायचूर के रास्‍ते चलाई जाएगी।

4). 20 एवं 27 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09219 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद स्‍पेशल रायचूर-वाडी-पुणे-वसई रोड-सूरत के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायचूर-सिकंदराबाद-बल्हारशाह-वर्धा-भुसावल-जलगांव-सूरत के रास्‍ते चलाई जाएगी।

5). 17 एवं 24 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 06502 यशवंतपुर-अहमदाबाद स्‍पेशल रायचूर-वाड़ी-सोलापुर-कुर्डूवाड़ी-दौंड जं-मनमाड-जलगांव के परिवर्तित मार्ग वाया बजाय रायचूर-सिकंदराबाद-बल्हारशाह-वर्धा-जलगांव के रास्‍ते चलाई जाएगी।

6). 19 एवं 26 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 06501 अहमदाबाद-यशवंतपुर स्‍पेशल जलगांव-मनमाड-दौंड-कुर्डूवाड़ी-सोलापुर-वाडी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-वर्धा-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-रायचूर के रास्‍ते चलाई जाएगी।

7). 18, 20, 21, 25 एवं 27 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02755 राजकोट-सिकंदराबाद स्‍पेशल पुणे-दौंड-सोलापुर के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज जंक्शन- कुर्डूवाड़ी-सोलापुर के रास्‍ते चलाई जाएगी।

8). 16, 18, 19, 23, 25 एवं 26 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02756 सिकंदराबाद-राजकोट स्‍पेशल सोलापुर-दौंड-पुणे के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सोलापुर-कुर्डूवाड़ी-मिरज जंक्शन-पुणे के रास्‍ते चलाई जाएगी।

9). 21 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 07204 काकीनाडा टाउन- भावनगर टर्मिनस स्‍पेशल सोलापुर-दौंड-पुणे के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सोलापुर-कुर्डूवाड़ी-मिरज जंक्शन-पुणे के रास्‍ते चलाई जाएगी।

10). 16 एवं 23 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 07203 भावनगर टर्मिनस- काकीनाडा टाउन स्‍पेशल पुणे-दौंड जंक्शन-सोलापुर के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज जंक्शन- कुर्डूवाड़ी-सोलापुर के रास्‍ते चलाई जाएगी।

11). 16 एवं 23 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09016 इंदौर-लिंगमपल्ली स्‍पेशल पुणे-दौंड-सोलापुर के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज जंक्शन-कुर्डूवाड़ी, सोलापुर के रास्‍ते चलाई जाएगी।

12). 17 एवं 24 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09015 लिंगमपल्ली-इंदौर स्‍पेशल सोलापुर-दौंड-पुणे के बजाय सोलापुर- कुर्डूवाड़ी-मिरज जंक्शन-पुणे के रास्‍ते चलाई जाएगी।

13). 20 एवं 27 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09120 केवड़िया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्‍पेशल पुणे-दौंड-सोलापुर के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज जंक्शन- कुर्डूवाड़ी-सोलापुर के रास्‍ते चलाई जाएगी।

14). 17 एवं 24 अक्‍टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09119 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- केवड़िया स्‍पेशल सोलापुर-दौंड-पुणे के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सोलापुर-कुर्डूवाड़ी-मिरज जंक्शन-पुणे के रास्‍ते चलाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

मेस्सी की एक झलक के लिए बवाल, कुप्रबंधन पर भड़के फैंस, ममता बनर्जी ने मांगी मैसी और फैंस से माफी

मेस्सी की एक झलक के लिए बवाल, कुप्रबंधन पर भड़के फैंस, ममता बनर्जी ने मांगी मैसी और फैंस से माफी कोलकाता । लियोनेल मेस्सी के भारत पहुंचने से पहले ही देशभर के फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। खासकर फुटबॉल की दीवानी नगरी कोलकाता में मेस्सी की एक झलक पाने को […]