Farhan Akhtar to launch music album of 120 Bahadur

फरहान अख्तर और 120 बहादुर की टीम 4 नवंबर (आज ) को रॉयल ओपेरा हाउस में करेगी म्यूज़िक एल्बम का भव्य लॉन्च

फरहान अख्तर और 120 बहादुर की टीम 4 नवंबर (आज ) को रॉयल ओपेरा हाउस में करेगी म्यूज़िक एल्बम का भव्य लॉन्च

देशभक्ति के सुर गूंजेंगे रॉयल ओपेरा हाउस में, फरहान अख्तर लॉन्च करेंगे 120 बहादुर का म्यूज़िक एल्बम

Mumbai: एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़, भारतीय सिनेमा की दो सबसे बड़ी और सफल प्रोडक्शन कंपनियाँ, एक और ब्लॉकबस्टर लेकर आने के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर इस साल की सबसे ज़्यादा चर्चित और ग्रैंड रिलीज में से एक मानी जा रही है। यह फिल्म उन भारतीय सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने रेज़ांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई में बहादुरी से लड़ाई लड़ी। यह दर्शकों को उनके साहस, बलिदान और हिम्मत की एक भावनात्मक और ताकतवर झलक दिखाती है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना “दादा किशन की जय” रिलीज़ किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और लोगों के दिलों में देशभक्ति की गहरी भावना भर दी है।

गाने को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अब उत्साह और भी बढ़ गया है। फरहान अख्तर और 120 बहादुर की टीम 4 नवंबर को मुंबई के मशहूर रॉयल ओपेरा हाउस में फिल्म के म्यूज़िक एल्बम का भव्य लॉन्च करने जा रही है। इस शानदार शाम में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, जावेद अख्तर, डायरेक्टर रज़नीश ‘रेज़ी’ घई, राशी खन्ना, अमित त्रिवेदी, सलीम-सुलेमान, सुखविंदर सिंह, जावेद अली, असीस कौर और कई अन्य नामचीन कलाकार मौजूद रहेंगे। देशभक्ति, जज़्बे और भावना से भरा यह म्यूज़िक एल्बम हीरोइज़्म की असली भावना को उजागर करेगा और फिल्म के लिए दर्शकों का इंतज़ार और बढ़ा देगा। 120 बहादुर की कहानी 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 बहादुर सैनिकों की है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में लड़ी गई रेज़ांग ला की लड़ाई में अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की थी। इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) का किरदार निभा रहे हैं, वो वीर अधिकारी, जिन्होंने अपने जवानों के साथ दुश्मनों की बड़ी सेना के सामने डटकर मुकाबला किया और भारतीय सेना के इतिहास में अपनी बहादुरी से हमेशा के लिए याद किए जाने लगे। इस पूरी कहानी की जान है “हम पीछे नहीं हटेंगे।” यह लाइन फिल्म में हर जगह गूंजती है और देशभक्ति की भावना को खूबसूरती से पेश करती है। फिल्म को रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने डायरेक्ट किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

TAATH KANA: जिद्द आणि संघर्षाची उत्कंठावर्धक कथा- ‘ताठ कणा’

TAATH KANA: जिद्द आणि संघर्षाची उत्कंठावर्धक कथा- ‘ताठ कणा’ Mumbai: ‘माणसाला धैर्य त्याच्याच ताठ कण्यामुळे मिळते’, हे वि.वा. शिरवाडकरांचे वाक्य डॉ. प्रेमानंद रामाणी यांनी आपल्या कार्यकर्तृत्वाने सिद्ध करून दाखविले आहे. न्यूरोस्पाईन सर्जरीला एक नवी दिशा देऊन हजारो रुग्णांना उपचार व आपल्या मौलिक मार्गदर्शनाने ‘ताठ कण्याने’ जगायला शिकवणारे जगप्रसिद्ध शल्यचिकित्सक डॉ. प्रेमानंद रामाणी यांनी मानवतेच्या तत्वाचा […]

अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने आर्यन खान के साथ वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग रिसेप्शन में दी शिरकत

अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने आर्यन खान के साथ वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग रिसेप्शन में दी शिरकत Mumbai: अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की भव्य वेडिंग रिसेप्शन में अपनी खूबसूरत अदाओं और दिलकश अंदाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बारीकी से सजे हुए पेस्टल लहंगे में सजी […]