मुरैना से कांग्रेस को एक और झटका, सुमावली से पूर्व विधायक ने CM की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन
ग्वालियर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुरैना जिले के सबलगढ़ पहुंचते ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा झटका है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा से विधायक रहे अजब सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह बीजेपी में शामिल हो गए है। सीएम मोहन यादव ने पूर्व विधायक को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि विधायक अजब सिंह कुशवाह कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज थे और उन्होंने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सभी 6 सीटें हरवाने की धमकी दी थी। बाद में कांग्रेस ने सुमावली के प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर अजब सिंह को दिया था। लेकिन अजब सिंह चुनाव हार गए थे।