वर्ल्ड म्यूजिक डे: गुरु रंधावा ने ‘From Ages’ गाने से जताई सच्चे प्यार की भावना – Watch Video
वर्ल्ड म्यूजिक डे: गुरु रंधावा ने ‘From Ages’ गाने से जताई सच्चे प्यार की भावना – Watch Video
एलबम ‘विदाउट प्रेजुडिस’ से नया गाना हुआ रिलीज़
Mumbai: गुरु रंधावा ने इस गाने को लिखा, गाया और संगीत भी दिया है। वो कहते हैं, “From Ages सिर्फ एक गाना नहीं, एक एहसास है। इससे मैंने सच्चे प्यार की गहराई को दिखाने की कोशिश की है। गाने का म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है, जिसमें स्टाइलिश लुक्स और इमोशनल कहानी को दिखाया गया है। गुरु रंधावा ने हाल ही में वॉर्नर म्यूज़िक इंडिया के साथ मिलकर विदाउट प्रेजुडिस एलबम लॉन्च किया है। इस एलबम के गाने जैसे गल्ला बत्ता, स्नैपबैक , सिर्रा और कतल को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कतल गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जबकि कीथे वसदे ने जैसे गाने ने भावनात्मक जुड़ाव दिखाया है। गुरु रंधावा अपनी म्यूजिक स्टाइल में लगातार नयापन ला रहे हैं और उनके नए गानों का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।