बेटी टशनबाज और मां बंदूकबाज… क्या ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की उल्टी गिनती शुरू?
Mumbai: पिछले 48 घंटे से महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का नाम और उनके कारनामे हर किसी की ज़ुबान पर हैं. ये मामला अब तेजी से कड़े एक्शन और आपराधिक कार्रवाई की तरफ बढ़ रहा है. मगर, जो सबसे गंभीर सवाल उठ रहे हैं वो ये हैं, क्या पूजा ने UPSC की प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया था? क्या UPSC की सेलेक्शन प्रक्रिया में पूजा ने सेंध लगा दी? क्या पूजा ने किसी गरीब का हक मारा?
पूजा खेडकर का इतनी आसानी से सारे चेकप्वाइंट पार करते चले जाना और ट्रेनी IAS बन जाना… संदेह के घेरे में है. अगर इसमें कोई गड़बड़ निकलती है तो इतना जान लीजिए कि ये काम कोई सामान्य आदमी, बिना किसी कृपा के नहीं कर सकता. पूजा के कारनामों की वजह से अब सवालों की आंच UPSC तक पहुंच रही है. इस एंगल से मामले की परतें हम आगे एक-एक करके खोलेंगे लेकिन सबसे पहले इस मामले में अबतक के बड़े अपडेट पर एक नजर डालते हैं. पूजा के खिलाफ केंद्र सरकार की कमेटी एक्शन में आ चुकी है.
आरोप है कि पूजा ने OBC नॉन क्रीमी लेयर और दिव्यांग सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा किया.
डीओपीटी के अतिरिक्त सचिव मनोज द्विवेदी ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक, खेडकर ने नियुक्ति के समय जो भी सर्टिफिकेट जमा कराए, उनकी जांच की जाएगी.
इस बात की भी जांच हो रही है कि सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन के बिना उन्हें नियुक्त कैसे किया गया.
ये भी पता लगाया जा रहा है कि सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए कई बार बुलाया गया था लेकिन वो पेश क्यों नहीं हुईं.
दो हफ्ते में IAS अधिकारी पूजा से जुड़े सभी मामलों की जांच पूरी होगी.
अगर जांच में एक भी सर्टिफिकेट जाली पाया गया तो उन्हें तुरंत प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
यही नहीं अगर पूजा पर तथ्यों को छुपाने और गलत बयान देने वाले आरोप सही साबित हुए तो आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है.
इन सब सवालों के बीच खेडकर परिवार के पुराने वीडियो भी सामने आने लगे हैं. पूजा की मां का दबंग अंदाज सामने आया है. इसमें पिस्टल भी है और बाउंसर भी है. इसमें नखरेबाज IAS की मां पिस्टल दिखाकर लोगों को धमका रही हैं. उधर, पूजा के ऑडी वाले तेवर अब ठंडे पड़ गए हैं. शुक्रवार को वो बोलेरो से ऑफिस पहुंचीं.इस बीच IAS पूजा का एक और कारनामा सामने आया है. नवी मुंबई पुलिस ने बुधवार को महाराष्ट्र गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि IAS अधिकारी पूजा ने स्टील चोरी के मामले में गिरफ्तार अपने रिश्तेदार को रिहा करने के लिए नवी मुंबई पुलिस पर दबाव डाला था. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि उन्होंने मई में नवी मुंबई पुलिस के डीसीपी को फोन किया था. महाराष्ट्र की मुख्य सचिव ने नवी मुंबई पुलिस और पुणे के कलेक्टर की रिपोर्ट लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर को भेजी है. इस मामले में अभी राज्य सरकार सीधे एक्शन नहीं ले सकती है. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में UPSC के जरिए चुने गए प्रशासनिक अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है.