IAS transfers Madhya Pradesh 2025: उज्‍जैन, अशोकनगर, हरदा, विदिशा के कलेक्‍टर सहित आईएएस के तबादलें

IAS transfers Madhya Pradesh 2025: उज्‍जैन, अशोकनगर, हरदा, विदिशा के कलेक्‍टर सहित आईएएस के तबादलें

2 राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्‍थापना

भोपाल : राज्‍य शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने रविवार देर शाम को एक आदेश जारी कर उज्‍जैन एवं अशोकनगर, हरदा एवं विदिशा कलेक्‍टर सहित कई भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण आदेश जारी किये हैं।
आदेश में 2010 बैच के आईएएस बसंत कुर्रे संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र भोपाल तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) को अपर सचिव श्रम विभाग तथा सचिव मप्र भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार मंडल एवं कल्‍याण आयुक्‍त, मप्र असंगठित शहरी/ ग्रामीण कर्मकार कल्‍याण मंडल, भोपाल (अतिरिक्‍त प्रभार), नीरज कुमार सिंह कलेक्‍टर जिला उज्‍जैन को संचालक (परियोजना), लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण, मप्र भोपाल, सुभाष कुमार द्विवेदी कलेक्‍टर जिला अशोक नगर को अपर सचिव मप्र शासन, सामान्‍य प्रशासन विभाग, आदित्‍य सिंह कलेक्‍टर हरदा को कलेक्‍टर अशोकनगर, रौशन कुमार सिंह कलेक्‍टर जिला विदिशा को कलेक्‍टर जिला उज्‍जैन, सिद्धार्थ जैन अपर कलेक्‍टर जिला भोपाल को कलेक्‍टर जिला हरदा, अंशुल गुप्‍ता संचालक, जनसंपर्क, मप्र भोपाल तथा कार्यपालक निदेशक, मप्र माध्‍यम, भोपाल (अतिरिक्‍त प्रभार) को कलेक्‍टर विदिशा, सुश्री ज्‍योति शर्मा अपर कलेक्‍टर जिला इंदौर को मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, देवास तथा हिमांशु प्रजापति मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत देवास को कार्यकारी संचालक मप्र औद्योगिक विकास निगम इंदौर पदस्‍थ किया गया हैं।
आदेश में गुलशन बामरा, आशीष सिंह एवं ऋृषि गर्ग को अपने वर्तमान कार्य के साथ- साथ अतिरिक्‍त प्रभार सौंपे गये हैं।
अन्‍य आदेश में राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार गुप्‍ता संचालक अटल बिहारी बाजपेयी सुशसन एवं नीति विश्‍लेषण संस्‍थान भोपाल को उप सचिव मप्र शासन संस्‍कृति विभाग तथा उप सचिव मप्र शासन पर्यटन विभाग (अतिरिक्‍त प्रभार) तथा सुश्री शिवांगी जोशी संयुक्‍त कलेक्‍टर जिला जबलपुरको महाप्रबंधक मप्र राज्‍य इलेक्‍ट्रानिक्‍स विकास निगम भोपाल तथा अवर सचिव मप्र शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (अतिरिक्‍त प्रभार) पदस्‍थ किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मैपकॉस्ट की 17वीं विज्ञान मंथन यात्रा 27 अप्रैल तक प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, वंदे भारत ट्रेन से होगी यात्रा   भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की शाम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मैपकॉस्ट) की […]

‘रामायण’ के को-प्रोड्यूस रॉकिंग स्टार यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद

नमित मल्होत्रा की ‘रामायण’ के को-प्रोड्यूस रॉकिंग स्टार यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद अगले हफ्ते शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग! Mumbai: इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि रॉकिंग स्टार यश अगले हफ्ते मुंबई में ‘रामायण पार्ट 1’ की शूटिंग जॉइन करने जा रहे हैं। इस पौराणिक फिल्म की अपनी यात्रा […]