indore press club mein dussehra diwali milan samaroh deepak

Madhya Pradesh: नई कार्यकारिणी के साथ इंदौर प्रेस क्लब में दशहरा-दीपावली मिलन समारोह हुआ यादगार

indore press club : इंदौर प्रेस क्लब में रोशनी और रिश्तों का संगम

नई कार्यकारिणी के साथ इंदौर प्रेस क्लब में (indore press club) दशहरा-दीपावली मिलन समारोह हुआ यादगार

हाल ही में गठित इंदौर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दशहरा एवं दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया। आयोजन में शहर के वरिष्ठ नेता, पुलिस अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने मिलन समारोह की गरिमा बढ़ाई। इस दौरान मां सरस्वती पत्रकार समूह पैनल के संयोजकों को सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल उल्लास और आपसी सौहार्द से भर गया।

इंदौर।  विगत दिनों सम्पन्न हुए इन्दौर प्रेस क्लब के चुनाव के बाद गठित नई कार्यकारिणी ने इन्दौर प्रेस क्लब परिसर में दशहरा और दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें कई वरिष्ठ नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। इस दौरान मां सरस्वती पत्रकार समूह पैनल के संयोजकों को सम्मानित भी किया गया। समारोह के प्रारंभ में इन्दौर प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक कर्दम ने एक माह से कम अवधि में किए गए कामों और आगामी योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इंदौर पत्रकार कल्याण कोष की राशि 22 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने के अपने वादे पर वे काम कर रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसके लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की है।

वहीं इस दौरान लक्ष्मीनारायण व्यास ने डेढ लाख रुपए की राशि का चेक पत्रकार कल्याण कोष के लिए दिया। समारोह के बारे में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं मां सरस्वती पत्रकार समूह के संयोजक अरविंद तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब की नई टीम तथा मां सरस्वती पत्रकार समूह की तरफ से यह आयोजन रखा गया है। तिवारी ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक कर्दम ने दो बड़े काम किए हैं। एक तो सभी सदस्यों का पांच लाख का एक्सीडेंटल बीमा नि:शुल्क करवाना और दूसरा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना। समारोह में शामिल हुई पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इंदौर प्रेस क्लब हमेशा अच्छा काम करता है। यहां के सारे पत्रकार, संपादक बहुत समझदार रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा पत्रकारों से एक बात कहती हैं कि विषय का अध्ययन किया करें। किसी से मुलाकात करो या इंटरव्यू लो तो सटीक प्रश्न करो और फिर खरी-खरी लिखो। ताई ने कहा कि दीपक कर्दम ने पत्रकार कल्याण कोष के लिए अच्छा काम किया है। लीगल सेल का का भी काम अच्छा है। कार्यक्रम में मां सरस्वती पत्रकार समूह के संयोजक अरविंद तिवारी, सतीश जोशी, प्रकाश हिन्दुस्तानी, हेमंत पाल, तपेंद्र सुगंधी और प्रवीण शर्मा का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : कलेक्टर-विधायक आमने-सामने : बड़वाह की सोनोग्राफी मशीन को लेकर विवाद

Madhya Pradesh : कलेक्टर-विधायक आमने-सामने : बड़वाह की सोनोग्राफी मशीन को लेकर विवाद खरगोन । जिला अस्पताल खरगोन में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने शनिवार को हुई अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि बड़वाह के शासकीय सिविल अस्पताल में स्थित सोनोग्राफी मशीन को खरगोन जिला अस्पताल […]

Madhya Pradesh : इंदौर ( Indore) में स्वदेशी का व्यापक प्रभाव देश की प्रगति का हिस्सा बनेगा – सुनील सिंघी

Madhya Pradesh : इंदौर ( Indore) में स्वदेशी का व्यापक प्रभाव देश की प्रगति का हिस्सा बनेगा – नेशनल ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी इंदौर गारमेंट्स व्यवसायियों का दृढ़ संकल्प एक मानक बन गया है , पूरे भारत वर्ष में आम लोगों को स्वदेशी जोड़ने का लक्ष्य इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा […]