IPL 2024 : केकेआर दूसरे और गुजरात छठे स्थान पर पहुंची

 

मुम्बई । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल सत्र में जीत के साथ ही अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस भी 8वें से छठे स्थान पर पहुंच गयी है।
नंबर एक स्थान पर अभी भी 12 अंकों के साथ ही राजस्थान रॉयल्स बकररार है। केकेआर 7 मैचों में 5 जीत के बाद 10 अंकों लेकर दूसरे स्थान पर आ गयी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जाइंट्स 8-8 अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर फिसल गयी है। गुजरात टाइटंस छह अंकों के साथ ही छठे नंबर पर जबकि मुंबई 6 अंकों के साथ 7वें तथा दिल्ली इतने ही अंकों के साथ 8वें स्थान पर आ गई है। पंजाब किंग्स 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर और आरसीबी 2 अंक लेकर अंतिम स्थान पर खिसक गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

  नई दिल्ली। क्रिकेट के महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में आज भारत की टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए। भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए […]

राहुल द्रविड़ का बेटा खेलेगा टी-20 लीग, ऑक्शन में इतने रुपये की बोली लगाकर इस टीम ने खरीदा

  नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के पूर्व हेड कोच और कप्तान राहुल द्रविड़ के लिए खुशखबरी है। राहुल के बेटे समित द्रविड़ महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। गुरुवार को हुई नीलामी में उन्हें मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार रुपये में अपने साथ जोड़ा। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और […]