IPL 2024 – PBKS Vs SRH: हैदराबाद की जीत

 

IPL 2024 PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स हरा दिया है। इस सीजन हैदराबाद की ये तीसरी जीत है। ये मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बना सकी। पंजाब की तरफ से शशांक सिंह और आशुतोष ने कमाल की पारियां जरूर खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब की तरफ से शशांक सिंह ने 46 और आशुतोष ने 33 रनों की तूफानी पारी खेली। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरुरत थी लेकिन दोनों बल्लेबाज जयदेव उनादकट के इस ओवर में 26 रन ही बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बांग्लादेश से कड़े मुकाबले के लिए तैयार रहे भारतीय टीम : गावस्कर

  बांग्लादेश से कड़े मुकाबले के लिए तैयार रहे भारतीय टीम : गावस्कर मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है की भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर मिल सकता है। गावस्कर के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने से बांग्लादेशी टीम […]

भारत ने पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जीता

  भारत ने पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जीता बीजिंग । भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान चीन को 1-0 से हराकर रिकार्ड पांचवीं बार ये खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लीग स्तर से लेकर […]