Jaipuria Institute: जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने मनाया सालाना दीक्षांत समारोह

Jaipuria Institute: जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने मनाया सालाना दीक्षांत समारोह

इंदौर: भारत के प्रमुख मैनेजमेन्ट संस्थानों में से एक जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने अपने चार परिसरों- लखनऊ, नोएडा, जयपुर और इंदौर के लिए विशाल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में यह भव्य आयोजन किया गया।
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सतत लर्निंग एवं देश के विकास-उन्मुख दृष्टिकोण पर रोशनी डाली।
‘मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के संयुक्त दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करने का अवसर मिला है। दीक्षांत समारोह छात्रों की यात्रा में बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन ज़रूरी है कि वे जीवन भर लर्निंग पर ध्यान दें, क्योंकि बदलाव होना स्वाभाविक है। आज हमारे पास ऐसी सशक्त प्रणाली और अनुकूल सरकारी नीतियां हैं जो युवाओं को अपनी पूर्ण प्रतिभा एवं क्षमता के सदुपयोग के लिए प्रेरित करती हैं। आने वाले समय में शैक्षणिक स्तर भारत के विकास को परिभाषित करेगा। समय आ गया है कि हम बड़े लक्ष्य तय करें, और एक साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।’ माननीय उपराष्ट्रपति ने कहा।
29वें दीक्षांत समारोह के दौरान बोर्ड ऑफ गवर्नर्स एवं 150 से अधिक फैकल्टी सदस्यों की मौजूदगी में 1251 महत्वाकांक्षी पीजीडीएम ग्रेजुएट्स को डिप्लोमा से सम्मानित किया गया।


‘हम हमेशा से समाज को कुछ देने के लिए तत्पर रहे हैं। राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में जयपुरिया परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए हम, अपने 8 दशकों की यात्रा का जश्न मना रहे हैं। यह दीक्षांत समारोह न सिर्फ अकादमिक उपलब्धियों का जश्न है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण मैनेजमेन्ट शिक्षा के माध्यम से भारत के विकास में योगदान देने के हमारे मिशन की भी पुष्टि बरता है।’ श्री शरद जयपुरिया, चेयरमैन, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने कहा।
संस्थान को हाल ही में एसोसिएशन टू अडवान्स कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिज़नेस (एएसीएसबी) मान्यता मिली थी, जिसके साथ संस्थान दुनिया भर में टॉप 6 फीसदी तथा भारत के टॉप 1 फीसदी बिज़नेस स्कूलों की श्रेणी में आ गया है।
‘आज का दीक्षांत समारोह एक समापन के साथ-साथ नई शुरूआत भी है। आपने यहां जो साल बिताए हैं, इस दौरान आपने बहुत कुछ सीखा, कभी सफल हुए और कभी नाक़ाम होने के बाद फिर से उठकर आगे बढ़े, विकसित हुए- ये अनुभव आपको दुनिया का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। आज आप न सिर्फ डिग्री हासिल कर रहे हैं बल्कि दुनिया में नया कदम बढ़ाने के लिए भी तेयार हैं। जयपुरिया में हमारा मानना है कि शिक्षा सिर्फ आपको बौद्धिक क्षमता ही नहीं देती, बल्कि आपका चरित्र बनाती है। आज आप ग्रेजुएट नहीं बल्कि एथिकल लीडर, ज़िम्मेदार नागरिक और सहानुभूतिपूर्ण व्यक्ति के रूप इस संस्थान से जा रहे हैं’ श्री श्रीवत्स जयपुरिया, वाईस चेयरमैन ने कहा।
दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न प्रोग्रामों को 1229 से अधिक ग्रेजुएट्स को पीजीडीएम प्रोग्राम के सर्टिफिकेट दिए गए, इन छात्रों ने फाइनैंस, एचआर, रीटेल मैनेजमेन्ट, मार्केटिंग और सर्विस मैनेजमेन्ट में स्पेशलाइज़ेशन की डिग्री हासिल की है।
इसके अलावा फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेन्ट (एफपीएम) से 6 स्कॉलर्स को भी सम्मानित किया गया। साथ ही ऑनलाईन पीजीडीएम प्रोग्राम के पहले बैच के 16 ग्रेजुएट्स को भी डिग्री मिली।
इस अवसर पर 10 मेधावी छात्रों को चेयरमैन्स गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। इनमें आयूष वर्धन, निहाल अग्रवाल, प्रियंका रस्तोगी, बी साई रितिका, आनंद त्यागी, साक्षी सिंह, अभिजीत शरन, हरलीन कौर, मिमांसा दाधीच और सौम्या कुंभज शामिल हैं।
इस दीक्षांत समारोह के साथ जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने एक नई यात्रा की शुरूआत की है, जो अकादमिक उत्कृष्टता एवं समग्र विकास के सामुहिक दृष्टिकोण को दर्शाती है। अपने उत्कृष्ट ज्ञान एवं कौशल के साथ ये ग्रेजुएट्स अपने पेशेवर यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं, संस्थान को इन पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

राजा रघुवंशी हत्याकांड : Honeymoon Mystery खाई में धक्का : ‘मार दो इसे!’..20 लाख दूंगी.. सोनम रघुवंशी

राजा रघुवंशी हत्याकांड : खाई में धक्का : ‘मार दो इसे!’..20 लाख दूंगी.. सोनम रघुवंशी राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राजा की हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी थी। पुलिस ने सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के समय सोनम रघुवंशी […]

MP: कृषि आधारित उद्योग लगाने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: कृषि आधारित उद्योग लगाने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव 80 करोड़ रुपये से अधिक के 135 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया मुख्यमंत्री सुगम बस योजना की होगी शुरूआत मुख्यमंत्री ने की गाडरवाड़ा में गौशाला निर्माण की घोषणा भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उनका […]