देशभर की मस्जिदों में लाखों लोगों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

देशभर की मस्जिदों में लाखों लोगों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

नई दिल्ली । बकरीद के मौके पर देशभर की मस्जिदों में लाखों लोगों ने अमन और शांति की दुआ की। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया, जहां लाखों लोग एकजुट होकर मुल्क की सलामती और अमन-चैन की दुआएं मांग रहे हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक, बिहार से दिल्ली तक, हर जगह लोग एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दे रहे हैं। देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने सभी मुस्लिम भाईयों का मुबारकबाद दी है।
राजधानी दिल्ली में भी बकरीद पर मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की जा रही है। डीसीपी विचित्र वीर ने बताया, कई दिनों से थाना और सब-डिवीजन स्तर पर तैयारियां की गई थीं। मस्जिद कमेटियों और अमन कमेटियों से संपर्क कर लोगों को शांतिपूर्ण नमाज और कुर्बानी के लिए जागरूक किया गया। पश्चिमी जिले में 29 मस्जिदें हैं, जिनमें कुछ बड़ी मस्जिदों में हजारों लोग नमाज के लिए जुटे। सभी जगह विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ईद-उल-अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। शहर की ईदगाह में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित भारी पुलिस बल ईदगाह के बाहर मौजूद रहा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। अलीगढ़ और वाराणसी में भी बकरीद का उत्साह चरम पर रहा। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई और लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते नजर आए। नमाजी आलम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, हमने मुल्क की सलामती और भाईचारे के लिए नमाज पढ़ी। आज का दिन खुशी का दिन है। हम चाहते हैं कि सभी लोग प्रेम और एकता के साथ रहें।
ईद-उल-अज़हा पर खुर्जा की ईदगाह में भी सैकड़ों की संख्या में नमाजी एकत्र हुए और नमाज अदा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला अधिकारी (एडीएम), पुलिस अधीक्षक (देहात), उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुलंदशहर पुलिस अलर्ट मोड में है और हर गतिविधियों की ड्रोन से निगरानी कर रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति और आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी और अमन की दुआ मांगी।
पटना के गांधी मैदान में भी आज मुस्लिम समुदाय ने बकरीद की नमाज अदा की। नमाजियों ने देश में अमन, शांति और समृद्धि की दुआ मांगी। पटना स्थित मदरसा इस्लामिया के प्रिंसिपल एम. ए. कादरी नदवी ने कहा, ईद-उल-अज़हा का मतलब है अल्लाह के सामने समर्पण। कुर्बानी के जरिए हम बुराई को खत्म करने और अच्छाई का संकल्प लेते हैं। यह अल्लाह और बंदे के बीच एक वादा है। नमाज़ के दौरान बुराई से दूर रहने और भाईचारे को बढ़ावा देने की दुआ की गई। पुलिस ने सभी संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा बल तैनात किए। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की गई, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के सुपौल में अपने पैतृक स्थान पर ईदगाह में सुबह करीब 7:30 बजे ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। नमाज के बाद उन्होंने लोगों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।कर्नाटक में भी बकरीद का त्योहार जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई, और लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश: आज सुबह (13 june ) 8.30 बजे घटनास्थल पर जाएंगे PM मोदी

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश: आज सुबह (13 june ) 8.30 बजे घटनास्थल पर जाएंगे PM मोदी अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग अहमदाबाद प्लेन क्रैश: सुबह 8.30 बजे घटनास्थल पर जाएंगे पीएम मोदी अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद गुरुवार की दोपहर में प्लेन क्रैश की भयावह घटना के बाद जहां पूरा […]

TATA Group का बड़ा ऐलान: Plane Crash में मारे गए मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देगा TATA ग्रुप

TATA Group का बड़ा ऐलान: Plane Crash में मारे गए मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देगा TATA ग्रुप UNN: Tata Group will provide ₹1 crore to the families of each person who has lost their life in this tragedy हादसे के बाद एयर इंडिया की संचालक कंपनी टाटा ग्रुप ने तत्काल राहत […]