Loksabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां , PM मोदी ने विपक्ष को धोया
Loksabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां , PM मोदी ने विपक्ष को धोया
https://twitter.com/i/status/1777309802042892589
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव स्थिरता और अस्थिरता के बीच का चुनाव है। एक तरफ बीजेपी, एनडीए है जिसका लक्ष्य देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेना है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसका मंत्र है ‘जहां भी सत्ता पाओ, खूब मलाई खाओ।‘ इंडी गठबंधन ने हमेशा देश को अस्थिरता में झोका है। एक स्थिर सरकार क्यों और कितनी जरूरी होती है ये महाराष्ट्र से बेहतर कौन जान सकता है।
https://twitter.com/i/status/1777309731377344948
जब तक केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार रही महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा की जाती रही। जब इंडी गठबंधन वाले तमाम साजिशें करके राज्य की सत्ता में पहुंचे तो इन्होंने सिर्फ और सिर्फ खुद का ही विकास किया, अपने परिवार का विकास किया। किसका कितना हिस्सा होगा, किसको कौन सा ठेका मिलेगा, मलाई दार पोस्ट किसके खाते में कितनी आएगी, ये पूरे महाराष्ट्र का भविष्य इन्होंने अपने इसी हिसाब-किताब की भेंट चढ़ा दिया था। प्रधानमंत्री ने कल से शुरू होने वाले हिंदू कैलेंडर के नए साल और नवरात्रि के पवित्र पर्व तथा गुडीपर्व की देश वासियों को शुभकामनाएं भी दीं।
https://twitter.com/i/status/1777320790544773531