Madhya Pradesh : इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा – 3 की मौत
Madhya Pradesh : इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा – 3 की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा अधिक लोगों की गई जान
हादसे के दौरान ट्रक में भी आग लगी
इंदौर। शहर में सोमवार की देर शाम एरोड्रम थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अचानक एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और एक के बाद एक राहगीरों को अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में कई लोग आ गए। हादसे में अधिकारियों द्वारा दो लोगें की मौत की बात कही जा रही है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि कितने लोगों की इस हादसे में जान गई है। उधर, हादसे में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें भी कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के दौरान एक बाइक ट्रक में ही फंस जाने के कारण घसीटते हुए चली गई, जिससे चिंगारियां निकलने के कारण ट्रक में आग लग गई। ट्रक ने एयरपोर्ट रोड पर थाने के सामने कोहराम मचाना शुरू किया तो कालानी नगर तक वह बेकाबू होकर लोगों को कुचलता चला गया।
एसीपी अमित सिंह के अनुसार, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य लोग घायल हैं। इधर, हादसे के दौरान ट्रक में भी आग लग गई। पहले ये सूचना आई थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक में एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के साथ ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी का दावा- ट्रक के ब्रेक फेल थे
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए।
दोनों पैर अलग हो गए
एक व्यक्ति का कहना था कि कि मेरे जीजा जी के दोनों पैर अलग हो गए हैं। एक पैर मेरे पांव के ऊपर आ गया था। गीतांजली अस्पताल में तीन को भर्ती कराया है।
लाइन से कुचलता गया
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक विद्या पैलेस से गुजरते हुए लोगों को उड़ाता हुआ निकला। पहले उसने एक मैडम को उड़ाया और उसके बाद लाइन से कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
शराब के नशे में था ट्रक ड्राइवर
इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने कालानी नगर में लोगों को टक्कर मारी। उसके बाद वहां से लोगों को घसीटते हुए लेकर आया। ज्यादा नशे में होने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं कर पाया। यहां दो लोगों की मौत हुई है। तीन से चार लोग घायल हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पकड़ाया ड्राइवर
डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। जिसे मल्हारगंज थाने ले गए। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मची अफरा-तफरी
घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ – साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
ट्रक में फंस गई थी बाइक, लगी आग
बताया जा रहा है कि ट्रक में एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में लोगों में आक्रोश और तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुँच गईं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घटना के कारण इलाके में यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
