Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ भगदड़ में पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ भगदड़ में पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता,
Maha Kumbh stampede 25 lakh compensation to victim: महाकुंभ भगदड़ में पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हादसे के बाद बुधवार रात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। सीएम ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि ये हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पूरी घटना की 3 सदस्यीय टीम से न्यायिक जांच कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
भावुक हो गए CM, मरने वालों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना
सीएम ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। बता दें बुधवार रात मीडिया से बात करने हुए सीएम भावुक दिखे। रुंधे गले से उन्होंने कहा कि मरने वालों के परिजनों के प्रति उनकी संवेदना हैं। इस पूरे मामले में जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ये पता किया जाएगा कि ये हादसा क्यों और कैसे हुआ? जबकि प्रशासन ने मेलास्थल पर किसी भी तरह की परिस्थिति, भीड़ को नियंत्रण करने आदि की तैयारी कर रखी थी।
घटना सरकार के लिए एक सबक, ये अधिकारी करेंगे जांच
ये घटना सरकार के लिए एक सबक है। पूरे इंतजाम के बाद भी हुए इस हादसे की तह तक जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जांच टीम में पूर्व डीजी वीके गुप्ता, पूर्व IAS डीके सिंह शामिल होंगे। इस घटना के बाद से ही प्रशासन, विभिन्न अखाड़ों के साथ बातचीत हुई। सुबह से ही इस बारे में लगातार पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य लोगों का दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। बता दें इस मामले में 30 जनवरी को मुख्य सचिव और डीजीपी मौके पर जाएंगे।