West Bengal : ममता बनर्जी की बढ़ सकती है मुश्किलें, CBI ने अपनी याचिका में भी लिया दीदी का नाम

 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बता दें कि नारदा केस में हर रोज नई खुलासे हो रहे है। इस बीच कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष नारदा केस को पश्चिम बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका में सीबीआई ने ममता बनर्जी का नाम लिया है। इसके अलावा सीबीआई ने अपनी याचिका में कानून मंत्री मलय घटक और TMC सांसद कल्याण बनर्जी का भी नाम लिया है।
इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस के चार बड़े नेताओं को जमानत देने के विशेष सीबीआई अदालत के आदेश पर सोमवार की देर रात रोक लगा दी थी। सोमवार को सीबीआई ने नारदा केस में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को गिरफ्तार किया था। वहीं अपने नेताओं पर सीबीआई के एक्शन के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में सीबीआई दफ़्तर भी पहुंची थी। इस दौरान ममता बनर्जी का सीबीआई पर गुस्सा फूट पड़ा। ममता ने इस गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए सीबीआई के अधिकारियों से कहा कि मुझे भी गिरफ्तार कर लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

G7 Summit : G-7 समिट में पहुंचे PM मोदी, कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने किया स्वागत, व्यापार समेत कई मुद्दों पर जोर

G7 Summit : G-7 समिट में पहुंचे PM मोदी, कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने किया स्वागत, व्यापार समेत कई मुद्दों पर जोर PM Modi in G-7 Summit Canada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 Summit में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंच गए हैं, उन्हें कनैनिस्किस में हो रहे G-7 समिट में हिस्सा लेना […]

डिजिटल मीडिया (Digital media) में 94% विज्ञापन पर भरोसा नहीं, प्रिंट-टीवी (Print-TV) सबसे भरोसेमंद: ASCI

डिजिटल मीडिया (Digital media) में 94% विज्ञापन पर भरोसा नहीं, प्रिंट-टीवी (Print-TV) सबसे भरोसेमंद: ASCI 94% of ad violations found on Digital media; TV and print show 98% compliance: ASCI भ्रम फैलाने वाले 100 में से 94% विज्ञापन डिजिटल मीडिया में, सट्टेबाजी, जुए और स्वास्थ्य उपचार के विज्ञापनों की भरमार स्व-नियामक संगठनों ने सरकारी रेगुलेटरी […]