MP: प्रदेश में तीसरी लहर न आए ऐसे प्रयास किए जाएँ – CM शिवराज सिंह चौहान

 

कोरोना नियंत्रण का मूलमंत्र है जनता की भागीदारी
प्रदेश की 22 हजार 813 ग्राम पंचायतों में से 20 हजार 565 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इस तरह के प्रयास किए जाएँ कि कोरोना की तीसरी लहर आए ही नहीं। किल-कोरोना अभियान-4 में अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएँ, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए तथा माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएँ। एक-एक मरीज की पहचान कर उन्हें नि:शुल्क मेडिकल किट प्रदान करने का कार्य निरंतर जारी रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना नियंत्रण का मूलमंत्र है जनता की भागीदारी। गाँव, कस्बों और शहरों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूह निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की 22 हजार 813 ग्राम पंचायतों में से 20 हजार 565 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।
तीसरी लहर के संबंध में अध्ययन करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में देश-दुनिया में अध्ययन करें। विशेषज्ञों के साथ चर्चा करें तथा उसके अनुसार पूरी तैयारी करें। स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाया जाए।
1977 नए प्रकरण
प्रदेश में 1977 नए प्रकरण आए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4% तथा आज की पॉजिटिविटी रेट 2.8% है। पिछले 24 घंटों में 6888 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 38327 हो गई है।
दो जिलों में ही 100 से अधिक नए प्रकरण
प्रदेश के दो जिलों इंदौर एवं भोपाल में ही 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 533 एवं भोपाल में 409 नए प्रकरण आए हैं। इसके अलावा तीन जिलों जबलपुर(99), सागर (96) तथा ग्वालियर (51) में 50 से अधिक प्रकरण हैं।
46 जिलों में 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर
प्रदेश के 46 जिलों में 5% से कम पॉजिटिविटी दर है। छह जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इंदौर (8.1%), भोपाल (7.7%), सागर (7%), रतलाम (6.1%), अनूपपुर (6.6%) तथा रीवा में (5.2%) है।
खरगोन जिले को बधाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन जिले में कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाने के लिए खरगौन जिले की पूरी टीम को बधाई दी। यहाँ आज की पॉजिटिविटी दर 2.1% है और 25 नए प्रकरण आए हैं। नीमच में भी स्थिति बेहतर है। आज की पॉजिटिविटी दर 3.7% है और 19 नए प्रकरण आए हैं। बड़वानी जिले में भी कोरोना पर अच्छा नियंत्रण है। यहाँ की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.7% और आज की पॉजिटिविटी दर 0.6% है। आठ नए प्रकरण हैं। धार जिले में भी संक्रमण नियंत्रित है, यहां की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.9% है।
2500 इंजेक्शन प्राप्त, 6100 का अलॉटमेंट
प्रदेश में ब्लैक फंगस के उपचार के लिये 6100 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का अलाटमेंट मिला है और 2500 इंजेक्शन प्राप्त हो चुके हैं। इंजेक्शन प्रदेश के प्रत्येक जिले को भिजवाए जा रहे हैं। इसी के साथ इसकी टैबलेटस भी प्राप्त हो रही हैं। प्रदेश में वर्तमान में इस रोग के 1061 मरीज हैं।
प्राणायाम फेफड़ों को मजबूत करता है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्राणायाम से फेफड़े मजबूत होते हैं। स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग के साथ मिलकर योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण सभी इच्छुक व्यक्तियों को देने की व्यवस्था करे। वर्तमान में ‘योग से निरोग’ कार्यक्रम के अंतर्गत होम आइसोलेशन और कोविड केअर सेंटर्स आदि में योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कॉइनडीसीएक्स नमस्ते वेब3 : CoinDCX ‘Namaste Web3 – न्यू इंडिया’, 2023 में टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टार्टअप्स

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  कॉइनडीसीएक्स नमस्ते वेब3 : न्यू इंडिया’, 2023 में टियर 2 और टियर 3 शहरों के स्टार्टअप्स CoinDCX ‘Namaste Web3’ Indore Edition: ‘New India’ Gears Up to Ride the Web3 Wave, Propelling Startups from Tier 2 and Tier 3 Cities in 2023 इंदौर चैप्टर ने ‘न्यू इंडिया’ स्टार्टअप की सफलता […]

Madhya Pradesh Election 2023: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ेंगे यहां देखें सूची

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  मध्य प्रदेश चुनावः BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ेंगे यहां देखें सूची Bhopal: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा ने पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर मध्य प्रदेश के […]