Mukesh Ambani Antilia case: मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह हटाए गए

नई दिल्ली। मुंबई में एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी मिली स्कॉर्पियो कार की घटना लगातार सुर्खियों में है। इस पूरे मामले में शिवसेना नित सरकार के ऊपर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जमकर निशाना साधा था। उसी का असर रहा कि आज महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुंबई पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें होम गार्ड विभाग में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस के कई और आला अधिकारियों के पद और विभाग बदले गए हैं। सचिन वाजे का नाम एंटीलिया केस में आने के बाद से ही महाराष्ट्र की सरकार परेशानी में आ गई थी। NIA की तरफ से जिस तरह से सचिन वाजे को लेकर एक के बाद एक खुलासे किए जा रहे थे उसका दबाव राज्य सरकार पर साफ दिखने लगा था।
ऐसे में आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस बात की जानकारी दी है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से परमवीर सिंह को हटाकर अब यह जिम्मेदारी हेमंत नगराले को सौंपी गई है। इसके साथ ही इस बात की भा जानकारी दी गई है कि परमवीर सिंह को होम गार्ड विभाग में भेजा गया है।
एंटीलिया मामले में महाराष्ट्र सरकार की लगातार जारी फजीहत के बाद अपनी नाक बचाने के लिए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है। परमवीर सिंह अब होमगार्ड के डायरेक्टर जनरल पद पर आसीन होंगे वहीं उनकी जगह पुलिस कमिश्नर बनने वाले हेमंत नगराले जो पहले महाराष्ट्र पुलिस के डीजी थे उनको पुलिस कमिश्नर का पद दिया गया है।
ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस के डीजी के पद पर रजनीश सेठ को नियुक्त किया गया है। इससे ठीक पहले परमवीर सिंह ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की थी जिसके बाद से ही इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि परमवीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद छोड़ना पड़ सकता है। मंगलवार रात परमवीर सिंह महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Lex Friedman podcast with PM Modi interview: अमेरिकन podcast ने लिया PM मोदी का इंटरव्यू, जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा ?

Lex Friedman podcast with PM Modi interview: अमेरिकन podcast ने लिया PM मोदी का इंटरव्यू, जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा ? लेक्स फ्रिडमैन (Lex Friedman ) ने भारतीय PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात को अपनी जिंदगी की सबसे खास बातचीत में से एक बताया Lex Friedman बोले- ‘ये बातचीत शायद ही कभी भूल पाऊंगा’ नई […]

2028 Ujjain Simhastha – सिंहस्थ-2028 के भव्य आयोजन के लिये कृत-संकल्पित हैं हम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  2028 Ujjain Simhastha- सिंहस्थ-2028 के भव्य आयोजन के लिये कृत-संकल्पित हैं हम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अमृत 2.0 के अंतर्गत 476 करोड़ रुपए लागत के सीवरेज कार्यों का भूमि-पूजन किया मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर उज्जैन में नागरिकों के साथ खेली फूलों की होली भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होली के […]