west bengal election 2021: ममता बनर्जी ने जारी किया टीएमसी का घोषणा पत्र

Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इसमें सभी परिवारों के लिए आय योजना, छात्रों को क्रेडिट कार्ड और ओबीसी में कई समुदायों को शामिल करने के लिए एक कार्यबल का गठन करने का वादा किया है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस शासन के दौरान गरीबी 40 प्रतिशत तक घट जाने का दावा करते हुए घोषणापत्र में किसानों को वाषिर्क वित्तीय सहायता 6,000 रुपये से बढा कर 10,000 रुपये करने का भी वादा किया गया है।
सभी परिवारों को आय, छात्रों को क्रेडिट कार्ड का वादा
ममता ने कहा, ‘‘पहली बार, बंगाल में हर परिवार को न्यूनतम आय प्राप्त होगी। इसके तहत, 1.6 करोड़ सामान्य श्रेणी के परिवारों को 500 रुपये प्रति महीना, जबकि एससी/एसटी श्रेणी में आने वाले परिवारों को 1,000 रुपये प्रति महीना मिलेगा। यह रकम सीधे परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में भेजी जाएगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख की क्रेडिट सीमा के साथ छात्रों के लिए नयी कार्ड योजना लाई जाएगी और इस पर सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में हम 10 लाख एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) इकाइयां तथा 2000 नयी बड़ी औद्योगिक इकाइयां लगाएंगे।’’
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘महिष्या, तिली, तामुल और साहा जैसी उन सभी जातियों को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का दर्जा दिलाने के लिए एक विशेष कार्यबल गठित करेंगे, जिन्हें ओबीसी के रूप में मान्यता नहीं प्राप्त है। हम भारत सरकार से महतो (जाति) को (एसटी) अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की सिफारिश करेंगे।’उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में तराई और दुआर क्षेत्र के विकास के लिए एक विशेष विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : मीडिया पर भड़के कमलनाथ कहा धक्का देकर भगाओ पत्रकारों को..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  मीडिया पर भड़के कमलनाथ कहा धक्का देकर भगाओ पत्रकारों को… राजनीति में पिछड़ रहे हैं कमलनाथ , नजर आ रहा है फ्रस्ट्रेशन पत्रकारों को बोले – जाना हो तो जाएं, फर्क नहीं पड़ता इंदौर : पूर्व CM व पीसीसी चीफ कमलनाथ इंदौर में शनिवार (Saturday) एक कार्यक्रम में पहुंचे […]

MP: अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा – मुख्‍यमंत्री चौहान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱  भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के बड़ा पत्थर रांझी में आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा और आपका संबंध परिवार का है। बहनों, भांजे-भाजियों के साथ प्रदेश की जनता की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। जब तक जनता की जिंदगी में बदलाव […]