Lok Sabha election-2024 – इंदौर और मालवा में हमारा ऐतिहासिक जीत का ट्रैक रिकॉर्ड : CM यादव

 

इंदौर और मालवा में हमारा ऐतिहासिक जीत का ट्रैक रिकॉर्ड : सीएम यादव

प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए सीएम ने रोड शो किया

इंदौर। इंदौर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए सीएम ने रोड शो किया। इस दौरान विशेष रथ पर पर सीएम के साथ शंकर लालवानी व इंदौर के सभी विधायक मौजूद थे। रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ऐतिहासिक विजय कहीं होती है तो वह इंदौर और मालवा में होती है। ऐसा हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।
जनसभा में जैसे ही सीएम ने कांग्रेस को लेकर बोलना शुरू किया तो माइक ही बंद हो गया। इस पर सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का नाम लिया तो माइक की भी हवा निकल गई।
पटवारी को सूझ नहीं पड़ रही…हारे तो हारे कैसे
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर सीएम ने कहा कि राऊ विधायक मधु वर्मा ने पटवारी को ऐसा धोबी पाठ मारा की धड़ाम से गिरे और ऐसे गिरे की अभी तक धूल उड़ रही है। सूझ ही नहीं पड़ रही है कि हारे तो हारे कैसे। हारने के बाद ऐसा डर लगा.. ऐसा डर लगा की उनसे कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं आप भी लोकसभा लड़ लो। कांग्रेस से 80 साल के नेता चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन 50 साल वाले पटवारी की चुनाव लड़ने के नाम से हवा निकल गई। पार्टी से कहते हैं जिसको लड़ाना है, लड़ाओ मैं तो नहीं लडुंगा।
इससे पहले एक किमी लंबा रोड शो नृसिंह बाजार से शुरू होकर सीतला माता बाजार मंदिर पर समाप्त हुआ। रोड शो के लिए भाजपाइयों ने मध्य क्षेत्र के बाजारों को भगवामय कर दिया था। जगह-जगह मंच भी बनाए हैं, जिसके जरिए मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
विशेष रथ पर सवार होकर मुख्यमंत्री ने शाम 4.30 बजे नृसिंह मंदिर से रोड शो शुरू किया।मारोठिया, सराफा, लोधीपुरा, इतवारिया बाजार, बर्तन बाजार, पीपली बाजार, शकर बाजार, सीतला माता बाजार होते हुए वापस मंदिर पर ही समाप्त होगा। यहीं पर मुख्यमंत्री शाम 6 बजे से पहले सभा को संबोधित करेंगे। पूरे मार्ग को पोस्टर, बैनर, झंडों से सजाया गया है और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी भगवा झंडे लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]