PM मोदी गांदरबल टनल का उद्घाटन कर बोले- मौसम, बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियां देख दिल बाग-बाग हो गया

 

PM मोदी गांदरबल टनल का उद्घाटन कर बोले- मौसम, बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियां देख दिल बाग-बाग हो गया

ये नया जम्मू-कश्मीर है, अब लोग रात में लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जाते हैं

सोनमर्ग। पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ये मौसम, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल बाग-बाग हो गया। दो दिन पहले हमारे सीएम उमर अब्दुल्ला जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री बढ़ गई थी।
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके बीच आया हूं। कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये आपकी बहुत पुरानी मांग थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है यानी जम्मू-कश्मीर की, लद्दाख की एक और बहुत पुरानी मांग आज पूरी हो गई है।
उन्होंने कहा कि टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं। आने वाले दिनों में रेल और रोड कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं। अब तो कश्मीर वादी रेल से भी जुड़ने वाली है। मैं देख रहा हूं कि इसको लेकर भी यहां खुशी का माहौल है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। आप पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता भी है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की अवाम को जाता है। ये नए जम्मू-कश्मीर का एक नया दौर है। अब लोग रात में भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। वहां बड़ी रौनक रहती है।
पीएम ने कहा कि आज भारत, तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ रहा है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छूटे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी बीते 10 साल में एक से बढ़कर एक शैक्षणिक संस्थान बने हैं, इसका बहुत बड़ा फायदा यहां के नौजवानों को हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भारत सरकार ने BBC को भेजा नोटिस, ‘मिलिटेंट अटैक’ शब्द पर जताई आपत्ति

भारत सरकार ने BBC को भेजा नोटिस, ‘मिलिटेंट अटैक’ शब्द पर जताई आपत्ति New Delhi: पहलगाम आतंकी हमले की रिपोर्टिंग को लेकर भारत सरकार ने BBC के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने BBC की उस रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है जिसमें कश्मीर के इस हमले को “मिलिटेंट अटैक” कहा गया था। सरकार का […]

राम मंदिर का निर्माण 5 जून को पूरा होगा

राम मंदिर का निर्माण 5 जून को पूरा होगा शिखर पर 42 फीट ऊंचा धर्म ध्वज दंड लगाया अयोध्या । अयोध्या राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा। मंगलवार दोपहर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के शिखर पर 42 फीट ऊंचा […]