पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से रन से हराया
Punjab Kings vs Gujarat Titans IPL 2025
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से रन से हराया
UNN: पंजाब किंग्स ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग के दम पर गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। IPL में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उतरी पंजाब ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने भी 232 रन बना दिए, लेकिन ये स्कोर जीत के लिए काफी नहीं रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को गुजरात ने बॉलिंग चुनी। पंजाब से श्रेयस ने 97 रन बनाए, उनके साथ शशांक सिंह ने 44 और प्रियांश आर्या ने 47 रन की पारी खेली। गुजरात से साई किशोर ने 3 विकेट लिए। साई सुदर्शन ने 74, जोस बटलर ने 54, शेरफन रदरफोर्ड ने 46 और कप्तान शुभमन गिल ने 33 रन बनाए।