Messi will be out of World Cup qualifiers against Uruguay and Brazil

उरुग्वे और ब्राजील मैच के खिलाफ विश्वकप क्वालीफायर से बाहर रहेंगे मेसी : फुटबॉल संघ

उरुग्वे और ब्राजील मैच के खिलाफ विश्वकप क्वालीफायर से बाहर रहेंगे मेसी : फुटबॉल संघ

बार्सिलोना । अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने कहा है कि चोटिल होने के कारण स्टार फुटबॉलर लियोनन मेसी उरुग्वे और ब्राजील के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले नहीं खेल पायेंगे। फुटबॉल संघ के अनुसार मेसी को फिट नहीं होने के कारा 26 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, मेसी कोकी बाईं जांघ में खिंचाव है। जिसके कारण वह मंगलवार को ब्राजील और शुक्रवार को उरुग्वे के मैच से भी बाहर रहेंगे। मुख्य कोच लियोनेल स्कालोनी ने क्वालीफायर के लिए पाउलो डिबाला, जियोवानी लो सेल्सो और गोंजालो मोंटीएल को भी टीम में जगह नहीं दी है। अर्जेंटीना इस ने अभी तक 12 मैचों में 25 अंक हासिल किये हैं। वह 10 टीमों वाली दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं उरुग्वे 20 अंकों के साथ ही दूसरे स्थान पर है।
क्वालीफायर के लिए अर्जेंटीना की 26 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, जेरोनिमो रुली, वाल्टर बेनिटेज़।
डिफेंडर: नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, लियोनार्डो बालेरदी, जुआन फोइथ, निकोलस ओटामेंडी,. फाकुंडो मेडिना, निकोलस टाग्लियाफिको।
मिडफील्डर: लिआंड्रो पारेडेस, एंज़ो फर्नांडीज़, रोड्रिगो डी पॉल, एक्सेकिएल पालासिओस, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, माक्सिमो पेरोने, जुलियानो सिमेओने, बेंजामिन डोमिंगुएज़, थियागो आल्माडा।
फॉरवर्ड: निकोलस गोंज़ालेज़, निकोलस पाज़, जूलियन अल्वारेज़, लाउतारो मार्टिनेज, सेंटियागो कास्त्रो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुलाकात की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुलाकात की नई दिल्ली । विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। भारतीय टीम इस मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची थी। राष्ट्रपति ने टीम से मुलाकात कर अच्छे प्रदर्शन और खिताबी जीत के लिए बधाई दी। इस […]