Prateik Babbar ने छाती पर बनवाया अपनी मां के नाम का टैटू
Mumbai: राज बब्बर और दिवंगत ऐक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी मां को खास तरह से श्रद्धांजलि दी है। प्रतीक बब्बर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी छाती पर मां के नाम का टैटू बनवाया है। प्रतीक बब्बर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि प्रतीक बब्बर ने अपनी छाती पर मां स्मिता पाटिल का नाम और उनकी जन्मतिथि का टैटू बनवाया है। इसके साथ ऐक्टर ने लिखा, ‘मेरे दिल पर मेरी मां का नाम अंकित है…’