Raghavendra Kumar Singh Principal Secretary to Madhya Pradesh

MP: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव के प्रमुख सचिव बने राघवेंद्र कुमार सिंह

 

मध्य प्रदेश CM मोहन यादव के प्रमुख सचिव बने राघवेंद्र कुमार सिंह

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इसके लिए शुक्रवार रात आदेश जारी किया गया। सरकारी आदेश के अनुसार, 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह 1994 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष रस्तोगी का स्थान लेंगे। रस्तोगी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव थे। सिंह इस पद पर नियुक्त होने से पहले खनन विभाग के प्रधान सचिव थे। उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पूर्व सीएम शिवराज सिंह की सरकार में राघवेंद्र सिंह जनसंपर्क के प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किए थे। चुनाव से कुछ महीने पहले ही उन्हे खनिज विभाग में भेजा गया था।
1997 बैच के हैं IAS अधिकारी
राघवेंद्र कुमार सिंह 1997 बैच के IAS अधिकारी हैं और वह अपनी तेज-तर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। राघवेंद्र मध्य प्रदेश के रीवा जिले से आते हैं। उनके पास मटेरियल इंजीनियरिंग में M.Tech की डिग्री है। बता दें कि आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह की पहली पोस्टिंग होशंगाबाद जिले में बतौर डिप्टी कलेक्टर हुई थी। इसके बाद से राघवेंद्र अब तक मध्य प्रदेश के चार जिलों में बतौर जिलाधिकारी रह चुके हैं। डीएम के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग शहडोल जिले में हुई थी। फिर इसके बाद इंदौर, दमोह और सीहोर में वह कलेक्टर तैतान किए गए।
सबसे पहले शहडोल के बने थे कलेक्टर
राघवेंद्र कुमार सिंह सबसे पहले शहडोल जिले के कलेक्टर बने थे. इसके बाद इंदौर, दमोह और सीहोर में कलेक्टर रहे. साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर, MP टूरिज्म, MP पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग, कमिश्नर वाणिज्यिक कर, कौशल विकास और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा आयुक्त, प्रबंध संचालक और जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]