दिल्ली-एनसीआर में भयंकर आंधी-तूफान के बाद आई बारिश

दिल्ली-एनसीआर में भयंकर आंधी-तूफान के बाद आई बारिश

UNN: दिल्ली में बुधवार (21 मई) देर शाम को हुई तेज आंधी और बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी का मिजाज बदल दिया। एक ओर जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर सड़क और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। तेज आंधी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई तो कई जगहों पर ओलो भी पड़े। साथ ही आंधी-तूफान और बारिश की वजह से दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा। इसके अलावा कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं। वहीं, निजामुद्दीन में तूफान की वजह से हाई मास्क लाइट का पोल गिर गया। गिरते पोल के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। भयंकर आंधी-तूफान के बाद आई बारिश के दौरान साउथ, नॉर्थ और वेस्ट दिल्ली में ओले भी गिरे। आंधी और बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर धूल का गुबार छा गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई हैं। हालांकि, हल्की बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

राहुल गांधी का नया पता, देखें वीडियो

राहुल गांधी का नया पता, देखें वीडियो नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने जन्मदिन पर नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। राहुल गांधी ने अपने 55वें जन्मदिन पर इस घर में प्रवेश किया है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर राहुल गांधी को […]

TikTok पर अमेरिकी बैन टला, ट्रंप ने दी 90 दिन की राहत

TikTok पर अमेरिकी बैन टला, ट्रंप ने दी 90 दिन की राहत UNN: अमेरिका के राष्ट्रपति और 2024 चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर (कार्यकारी आदेश) जारी किया है, जिसमें TikTok को अमेरिका में बंद करने की समयसीमा 90 दिन और बढ़ा दी गई है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म […]