लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह ने ले ली कई की जान

लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह ने ले ली कई की जान

ट्रेन से कूदे पैसेंजर्स को दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कुचला, करीब 10 लोगों की मौत और 40 घायल

जलगांव । महाराष्ट्र के जलगांव में परधाड़े रेलवे स्टेश्शन पर बुधवार शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हादसा तब हुआ जबकि लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली और जान बचाने अनेक यात्री ट्रेन से पटरियों पर कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में ये यात्री आ गए और इसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 के करीब लोग घायल बताए गए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार 22 जनवरी की शाम पौने पांच बजे जलगांव के परधाड़े रेलवे स्टेशन पर यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस (12533) में आग लगने की अफवाह से हुई। आग लगने की सूचना से घबराए यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इस बीच, दूसरे ट्रैक से तेज रफ्तार कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) गुजर रही थी, जिसने कई यात्रियों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस के ब्रेक लगाने पर पहियों से धुआं निकलने लगा। इसे देख यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल पर शार्प टर्न होने के कारण दूसरे ट्रैक पर मौजूद यात्रियों को ट्रेन के आने का अंदाजा ही नहीं हुआ और हादसा पेश आ गया।
हादसे को लेकर सीपीआरओ स्वप्निल निला ने मीडिया को बताया कि भुसावल डिवीजन से मेडिकल रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है। वहीं जलगांव सांसद स्मिता वाघ का कहना था कि आग की अफवाह के कारण लोग पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे। डीआरएम और कलेक्टर से बातचीत कर डॉक्टरों की टीम भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]