Corona Vaccine 2021: Russia ने Sputnik Light कोविड वैक्सीन की सिंगल-डोज को दी मंजूरी
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के प्रसार के साथ सबसे पहले रूस ने Sputnik-V वैक्सीन को अपने देश में मंजूरी प्रदान की। हालांकि इसको लेकर कई देशों ने सवाल उठाया कि बिना ट्रायल पूरा किए ही इस वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी गई। इसके बाद इस वैक्सीन को कई देशों ने अपने यहां भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। हाल ही में भारत में भी Sputnik-v के आपात इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की गई है। लेकिन अब रूस ने इस दो डोज वैक्सीन की जगह पर सिंगल डोज Sputnik Light कोविड वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की है। रूस का दावा है कि इस वैक्सीन की सिंगल डोज लोगों को 80 फीसदी तक सुरक्षा प्रदान कर रही है। इस मंजूरी पर मुहर लगाने की बात के बारे में बताते हुए वैक्सीन निर्माताओं ने कहा कि रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने वैक्सीन को बनाने के लिए वित्तीय तौर पर मदद की थी। स्पूतनिक वी के डबल डोज टीके को पहले ही 64 देशों ने अपने यहां आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। जिसके कारण अब 3.2 बिलियन लोगों को इन देशों में टीके का फायदा मिल पाएगा।