Corona Vaccine 2021: अगले हफ्ते बाजार में आएगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक - Update Now News

Corona Vaccine 2021: अगले हफ्ते बाजार में आएगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक

 

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। इस सब के बीच तेजी से देश में चीकाकरण भी जारी है। दुनिया के सभी देशों से ज्यादा टीकाकरण अभी तक भारत में हो चुका है। लेकिन फिर भी इतनी बड़ी आबादी को टीका लगाने के लिए सरकार की तरफ से अन्य कोशिशों पर भी विचार किया जा रहा है। देश में फिलहाल दो टीके लोगों के लिए उपलब्ध हैं अब सरकार रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-वी को भी देश को लोगों को देने का विचार कर चुकी है। सरकार इसके अलावा कई और विदेशी टीकों को भी देश में लाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर सरकार ने फैसला लिया है और अब विदेश से भी कोरोना वैक्‍सीन मंगाई जा रही है। इस बीच नीति आयोग ने गुरुवार को जानकारी दी है कि रूस की कोरोना वैक्‍सीन स्‍पूतनिक भारत आ रही है। नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने कहा, ‘मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि हम आशांवित हैं कि अगले हफ्ते से यह बाजार में उपलब्‍ध होगी। डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हम रूस से आई हुई तय मात्रा में स्‍पूतनिक वैक्‍सीन की बिक्री के अगले हफ्ते से शुरू होने की आशा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि आगे भी सप्‍लाई को लेकर प्रयास जारी रहेंगे। स्‍पूतनिक वैक्‍सीन का उत्‍पादन जुलाई से शुरू होगा। ऐसा आकलन है कि उस समय वैक्‍सीन की 15.6 करोड़ डोज बनाई जाएंगी। टीकाकरण पर बड़ा अपडेट देते हुए डॉ. पॉल ने कहा कि कुल मिलाकर भारत में भारतीयों के लिए अगस्त-दिसंबर के बीच टीकों की 216 करोड़ खुराकें निर्मित होंगी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि जैसे ही हम आगे बढ़ते हैं वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध होगी। एफडीए, डब्ल्यूएचओ द्वारा अप्रूव कोई भी टीका भारत आ सकता है। आयात लाइसेंस 1-2 दिनों के भीतर दिया जाएगा। कोई आयात लाइसेंस लंबित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Thailand : TAT adjusts event schedules and formats during October–November 2025

Thailand : TAT adjusts event schedules and formats during October–November 2025 Bangkok – The Tourism Authority of Thailand (TAT) has announced adjustments to the schedules and formats of events and activities during October–November 2025 to express respect and gratitude for the benevolence of Her Majesty Queen Sirikit, The Queen Mother. All updates align with the […]