Shubhanshu Shukla's space journey postponed again

लिक्विड ऑक्सीजन में लीक, फिर टली शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा

लिक्विड ऑक्सीजन में लीक, फिर टली शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन,(आईएसएस) के लिए उड़ान एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। इसकी मूल वजह ये है कि मिशन को अंजाम देने वाली कंपनी स्पेस एक्स ने कहा है कि लॉन्च से पहले किए गए पोस्ट-स्टैटिक फायर बूस्टर निरीक्षण के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन में लीक पाया गया, जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है। स्पेसएक्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, हम सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते। बूस्टर निरीक्षण के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन का रिसाव पाया गया, इसलिए लॉन्च को अगली तिथि तक स्थगित किया गया है।
इसरो, एक्सीओम और स्पेस एक्स के एक्सपर्ट के बीच काफी बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि लीक को ठीक किया जाएगा और दोबारा परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही लॉन्च के लिए हरी झंडी दी जाएगी। इस कारण 11 जून 2025 को प्रस्तावित एक्सीओम-04 मिशन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। एक्सीओम-4 मिशन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसके जरिए शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय नागरिक होंगे जो एक निजी अंतरिक्ष मिशन के तहत आईएसएस तक पहुंचेंगे। इससे पहले कई बार यह मिशन तकनीकी कारणों से टल चुका है। अब भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं कि यह ऐतिहासिक उड़ान कब दोबारा निर्धारित होगी।
स्पेस एक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक बयान में कहा, फेलकोन 9 की एएक्स-4 लॉन्च को रोका जा रहा है, ताकि एलओएक्स लीक को ठीक करने और आवश्यक सुधार के लिए स्पेस एक्स टीम को अतिरिक्त समय मिल सके। मरम्मत पूरी होने और रेंज उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद हम नई लॉन्च डेट शेयर करेंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भी इस मिशन के टलने पर बयान जारी किया है। इसरो ने 11 जून 2025 को पहले भारतीय गगनयात्री को आईएसएस भेजने के लिए प्रस्तावित एक्सीओम-04 मिशन टला। इसरो ने कहा, फेलकोन 9 लॉन्च वाहन के बूस्टर स्टेज के प्रदर्शन को मान्य करने के लिए 7 सेकंड की हॉट टेस्ट लॉन्च पैड पर की गई थी। इसी परीक्षण के दौरान प्रोपल्शन बे में एलओएक्स रिसाव पाया गया।
वीरेंद्र/ईएमएस/11जून2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अगले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी ठंड की चेतावनी

अगले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी ठंड की चेतावनी भोपाल । मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी ठंड पड़ने की चेतावनी दी है। प्रदेश के 3 जिलों में सीवियर कोल्ड वेब का ऑरेंज और 15 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे […]

Bihar Exit Polls Result 2025 : सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलने का अनुमान…

Bihar Exit Polls Result 2025 : सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलने का अनुमान… एनडीए को 145-160 सीटें,महागठबंधन को 73-91 मिलने का अनुमान बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए बिहार में 2 चरणों मतदान हुआ। पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई। […]