Lieutenant Governor Manoj Sinha visited Baba Barfani

अमरनाथ यात्रा की प्रथम पूजा संपन्न, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा की प्रथम पूजा संपन्न, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ । श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों की आधिकारिक शुरुआत पवित्र गुफा में ‘प्रथम पूजा’ के साथ हो गई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देशवासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।
प्रथम पूजा हर साल अमरनाथ यात्रा के आरंभ से पूर्व की जाती है और इसे यात्रा की पारंपरिक शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। उपराज्यपाल ने इस अवसर पर कहा, हर हर महादेव! बाबा बर्फानी से प्रार्थना की है कि वे हम सभी पर कृपा बनाए रखें। उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं से अपील की कि 3 जुलाई से शुरू हो रही इस पवित्र यात्रा में बड़ी संख्या में भाग लें। साथ ही तीर्थयात्रा को न केवल धार्मिक बल्कि जम्मू-कश्मीर और पूरे देश की शांति और विकास के लिए एक सामूहिक साधना बताया।
एलजी सिन्हा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड, प्रशासन, सेना, बीआरओ, सीएपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित सभी एजेंसियों की तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग श्रद्धालुओं को सुरक्षित, व्यवस्थित और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।
यात्रा मार्गों पर सुरक्षा को लेकर भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती पहले से ही बढ़ा दी गई है ताकि लाखों तीर्थयात्रियों को हर संभव सुरक्षा दी जा सके। बता दें कि श्री अमरनाथ यात्रा हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए गहन आस्था और धार्मिक ऊर्जा का केंद्र होती है, जो दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा तक कठिन ट्रेक मार्गों के जरिये पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बिहार में मिली करारी हार से कांग्रेस में मचा हाहाकार, खड़गे के घर बुलाई बैठक

बिहार में मिली करारी हार से कांग्रेस में मचा हाहाकार, खड़गे के घर बुलाई बैठक बैठक में राहुल गांधी, वेणुगोपाल और अजय माकन रहे मौजूद नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई। बिहार में मिली करारी हार पर कांग्रेस में बिहार से दिल्ली तक हाहाकार मचा है। बिहार विधानसभा […]

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का लिया जायजा

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का लिया जायजा पंडोरी माता की पूजा कर डेडियापाडा में चार किमी लंबा रोड शो किया सूरत । पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात पहुंचे। उन्होंने सूरत में बन रहे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का जायजा लिया। इसके बाद नर्मदा जिले के डेडियापाडा पहुंचे और देवमोगरा मंदिर […]