एयरलाइन के सपोर्ट में उतरे सोनू सूद:पायलट के साथ हाथापाई करने पर बोले-
एयरलाइन के सपोर्ट में उतरे सोनू सूद:पायलट के साथ हाथापाई करने पर बोले-
मौसम को कंट्रोल करना किसी के बस में नहीं
Mumbai: ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण इन दिनों कई फ्लाइट्स देर से चल रही हैं। इसकी वजह से यात्रा कर रहे पैसेंजर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच कई सेलेब्स ने एयरलाइनों को उनके मिसमैनेजमेंट के लिए जमकर आलोचना की। वहीं अब सोनू सूद एयरलाइन के सपोर्ट में आए और लोगों से केबिन क्रू के साथ तहजीब से रहने की बात कही। आपको बता दें ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कोहरे के कारण उड़ान में देरी हुई, और एक यात्री फ्लाइट के पायलट से हाथापाई करने लगा। कुछ घंटे पहले, सोनू सूद ने एक पोस्ट शेयर किया था कि उड़ान में देरी के कारण वो 3 घंटे तक हवाई अड्डे पर फंसे रहे। उन्होंने लोगों से एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ धैर्य रखने के लिए कहा और लिखा- मौसम के देवताओं का अपना मूड होता है, जो इंसानों से परे है !! मैं पिछले 3 घंटों से एयरपोर्ट पर शांति से इंतजार कर रहा हूं।’ मैं जानता हूं कि ये मुश्किल है लेकिन सभी से विनती है कि एयरलाइंस क्रू के साथ सही तरीके से पेश आएं। वे अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार मैं लोगों के साथ बहुत बेकार तरीके से व्यवहार करते हुए देखता हूं। हमें ये समझने की जरूरत है कि कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती हैं। लेकिन हर इंसान सम्मान का पात्र है।

