इंदौर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा

 

इंदौर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा
भजनों पर खूब झूमीं मातृशक्ति​, राधे राधे के जयकारों से गूंजा कथा परिसर

इंदौर – भक्त वही है जो भगवान की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, शिष्य वही जो गुरु की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, पुत्र वही जो पिता की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, पति-पत्नी वही जो एक दूसरे की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे। हर व्यक्ति को हमेशा प्रसन्नचित्त होकर जीवन जीना चाहिए। कथा को अनुष्ठान की पद्धति से श्रवण करना चाहिए। भगवान की कथा रस है, भगवान की कथा हमेशा श्रवण करना चाहिए। इंदौर के भक्त बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जिन्हें कथा श्रवण करने का अवसर मिल रहा है, जिन्हें भगवान ने बुलाया है वही कथा श्रवण करने आए हैं, जीवन में साधु-संतों की कृपा जरूर होना चाहिए। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आईटीआई रोड स्थित मां कनकेश्वरी देवी गरबा परिसर पर चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को यह बात कही। व्यासपीठ का पूजन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, अक्षय कांति बम, चिंटू वर्मा, सूरज रजक, रामचंद्र चौधरी, अक्षत चौधरी ने किया। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन 4 मई तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक हो रही है। सोमवार को कथा में भजनों पर मातृशक्ति खूब झूमीं और कथा परिसर राधे राधे के जयकारों से गूंजता रहा। ​​शास्त्रीजी ने कहा कि व्यक्ति को भगवान नाम का संकीर्तन ही भवसागर से पार कर सकता है। भागवत से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य तीनों की प्राप्ति होती है। जीवन में विनम्र होना बहुत आवश्यक है। हमें हर व्यक्ति के प्रति विनम्र भाव रखना चाहिए। कथा में सोमवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विभिन्न प्रसंगो का वर्णन किया, हजारों मातृशक्ति भजनों पर खूब झूमीं, राधे राधे के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। कथा 4 मई तक प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को

  नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को एमपी के 750 से ज्यादा दिव्यांगों को लगेंगे नारायण लिम्ब इंदौर । देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के लिए 15 सितम्बर को निःशुल्क नारायण लिम्ब- कैलीपर्स फिटमेंट शिविर व […]

Madhya Pradesh: डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार

  डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार भोपाल : राज्य शासन ने आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ कुलगुरू, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राज्य शासन द्वारा डॉ. खाड़े को प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश का कार्यकाल […]