इंदौर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा
इंदौर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा
भजनों पर खूब झूमीं मातृशक्ति, राधे राधे के जयकारों से गूंजा कथा परिसर
इंदौर – भक्त वही है जो भगवान की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, शिष्य वही जो गुरु की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, पुत्र वही जो पिता की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, पति-पत्नी वही जो एक दूसरे की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे। हर व्यक्ति को हमेशा प्रसन्नचित्त होकर जीवन जीना चाहिए। कथा को अनुष्ठान की पद्धति से श्रवण करना चाहिए। भगवान की कथा रस है, भगवान की कथा हमेशा श्रवण करना चाहिए। इंदौर के भक्त बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जिन्हें कथा श्रवण करने का अवसर मिल रहा है, जिन्हें भगवान ने बुलाया है वही कथा श्रवण करने आए हैं, जीवन में साधु-संतों की कृपा जरूर होना चाहिए। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आईटीआई रोड स्थित मां कनकेश्वरी देवी गरबा परिसर पर चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को यह बात कही। व्यासपीठ का पूजन उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, अक्षय कांति बम, चिंटू वर्मा, सूरज रजक, रामचंद्र चौधरी, अक्षत चौधरी ने किया। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन 4 मई तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक हो रही है। सोमवार को कथा में भजनों पर मातृशक्ति खूब झूमीं और कथा परिसर राधे राधे के जयकारों से गूंजता रहा। शास्त्रीजी ने कहा कि व्यक्ति को भगवान नाम का संकीर्तन ही भवसागर से पार कर सकता है। भागवत से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य तीनों की प्राप्ति होती है। जीवन में विनम्र होना बहुत आवश्यक है। हमें हर व्यक्ति के प्रति विनम्र भाव रखना चाहिए। कथा में सोमवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विभिन्न प्रसंगो का वर्णन किया, हजारों मातृशक्ति भजनों पर खूब झूमीं, राधे राधे के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। कथा 4 मई तक प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी।