रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए सरप्राइज कॉम्बिंग गश्त
रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए सरप्राइज कॉम्बिंग गश्त
1217 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 561 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही
इंदौर । शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु व आगामी त्यौहार रंगपंचमी व रमजान आदि को ध्यान में रखते हुए 16-17 मार्च की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए सरप्राइज चैकिंग व कॉम्बिंग गश्त की गई।इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 1217 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 561 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 267 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 61-स्थाई, 73-गिरफ्तारी और 133-जमानती वारंट के साथ ही 122 समंस भी किए तामील । शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 390 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।