रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए सरप्राइज कॉम्बिंग गश्त

रंगपंचमी को ध्यान में रखते हुए सरप्राइज कॉम्बिंग गश्त

1217 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 561 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही

इंदौर । शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु व आगामी त्यौहार रंगपंचमी व रमजान आदि को ध्यान में रखते हुए 16-17 मार्च की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए सरप्राइज चैकिंग व कॉम्बिंग गश्त की गई।इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 1217 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 561 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 267 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 61-स्थाई, 73-गिरफ्तारी और 133-जमानती वारंट के साथ ही 122 समंस भी किए तामील । शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 390 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: एकात्म धाम प्रकल्प के लिए संकल्पित हैं मध्य प्रदेश सरकार: धर्मेंद्र सिंह लोधी

एकात्म धाम प्रकल्प के लिए संकल्पित हैं मध्य प्रदेश सरकार: धर्मेंद्र सिंह लोधी नर्मदा तट पर एकात्म पर्व का भव्य शुभारंभ ओंकारेश्वर में गूंजा अद्वैत और एकात्मता का स्वर आचार्य शंकर की गुरुभूमि में एकात्म पर्व का हुआ शुभारंम इंदौर : ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा के पवित्र तट पर सोमवार को पंचदिवसीय एकात्म पर्व का […]

इंदौर ने डिजिटल प्रशासन की ओर बढ़ाये कदम

इंदौर ने डिजिटल प्रशासन की ओर बढ़ाये कदम जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में अगले सोमवार से ई-आॅफिस व्यवस्था होगी लागू इंदौर । डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत इंदौर जिले ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए प्रशासनिक कार्यप्रणाली को पूरी तरह आॅनलाइन करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर आशीष सिंह […]