क्रू 24 मई को नेटफ्लिक्स पर
Mumbai: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू ने ऑडियंस को जबरदस्त एंटरटेन किया है। साथ ही कमाई के मामले में भी ये फिल्म किसी से पीछे नहीं रही। बिना किसी बड़े मेल एक्टर के क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से डबल कमाई कर धमाका कर दिया है। अब ये फिल्म OTT पर रिलीज़ के लिए तैयार है। क्रू 24 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। जिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है वो दर्शक इसे ओटीटी पर देखने का आनन्द उठा सकते हैं। हालांकि अभी तक नेटफ्लिक्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फीमेल सेंट्रिक फिल्म क्रू तीन एयरहोस्टेज की कहानी है जो अपनी बोरिंग जॉब से परेशान हो गई हैं और उन्हें पैसा कमाने के लिए गैर-क़ानूनी काम करना पड़ता है। करीना, तब्बू और कृति जैसी एक्ट्रेसेज ने इस फिल्म में अपनी शानदार परफॉरमेंस दी है। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा के छोटे किरदारों ने कहानी को और ज्यादा मज़ेदार बना दिया।