खराब टीआरपी ( TRP ) के चलते बंद हो रहे हैं नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो – The Great Indian Kapil Show

 

नया सेट, करोड़ों हुए खर्च, खराब टीआरपी ( TRP ) के चलते बंद हो रहे हैं नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो – The Great Indian Kapil Show

Mumbai: कपिल शर्मा इंडिया के मशहूर और टॉप कॉमेडियन में से एक हैं. सालभर फैन्स को ‘द कपिल शर्मा शो’ का इंतजार रहता है. महीनों के इंतजार के बाद 30 मार्च से ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ शुरू हुआ. ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ ने फैंस को एंटरटेन करना शुरू ही किया था कि पता चला कपिल का शो बंद होने जा रहा है. अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा ने इस खबर को कंफर्म भी किया है.
बंद होने जा रहा है कपिल का शो
नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ का आगाज बेहद शानदार हुआ था. नये सीजन का सेट काफी भव्य था, जिसे देखकर पता चलता है कि सेट पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक नये सीजन का हिस्सा बने. नये शो के साथ सुनील और कपिल का झगड़ा भी खत्म हुआ. 6 साल बाद दोनों फिर साथ आए. दोनों कॉमेडियन को साथ देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट काफी हाई था. शो के पहले एपिसोड का उद्घाटन नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर से हुआ.
रणबीर, नीतू और रिद्धिमा जब कपिल के शो पर आए, तो दर्शकों को देखकर अच्छा लगा कि इसकी शुरुआत काफी बढ़िया हुई है. कमाल की बात ये है इस बार कपिल ने वो कर दिखाया, जो अब तक कोई होस्ट नहीं कर सका. कपिल ने अपने शो पर बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान को बुलाया. आमिर कपिल के शो पर इसलिये, क्योंकि जब उनका हार्ड टाइम चल रहा था, तब वो द कपिल शर्मा शो देखकर मन बहलाते थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: दीपावली पर स्थानीय सामग्री के उपयोग को करें प्रोत्साहित – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  दीपावली पर स्थानीय सामग्री के उपयोग को करें प्रोत्साहित – मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी में “वोकल फॉर लोकल’’ का भाव रहना चाहिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए मंगलकामना की है कि सभी के जीवन में श्री महालक्ष्मी जी […]

MP: अयोध्या की तरह चित्रकूट का भी होगा विकास- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  अयोध्या की तरह चित्रकूट का भी होगा विकास- मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी त्यौहारों को धूमधाम से मनाने का निर्णय मुख्यमंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय श्रीरामलीला महोत्सव का समापन भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में 500 वर्ष के अंतराल के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। तब से पूरे देश […]