MP-Indore: सी सी सी ए के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी से भेंट की, फिल्म उद्योग की समस्याओं से अवगत कराया

 

कोविड-19 महामारी के दौरान बंद पड़े सिनेमाघरों की समस्या

इंदौर। ओपी गोयल संचालक सीसीसीए के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय गृह मंत्री नरोत्तम दास मिश्रा से रेसिडेन्सी कोठी पर प्रत्यक्ष भेंट कर उनका स्वागत किया तथा कोविड-19 महामारी के दौरान बंद पड़े सिनेमाघरों की समस्या से अवगत कराया  ओपी गोयल ने निवेदन किया कि जब,जिम माल,क्ल्ब एवं बाजार इत्यादि खोल दिए गए हैं तो सिनेमाघरों को भी खोलने की अनुमति प्रदेश मे तुरंत प्रदान की जाए हाल ही में गुजरात सरकार ने उनके प्रदेश में 2021 के लिए सिनेमाघरों को संपत्ति कर एवं बिजली बिलों में 1 वर्ष तक फिक्स चार्ज से छूट प्रदान किए इस अवसर पर ओपी गोयल ने माननीय मंत्री महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किया तथा फिल्म उद्योग को निम्नलिखित राहत प्रदान करने का निवेदन किया…
1.गुजरात सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश के भी सिनेमाघरों में बिजली बिल में फिक्स चार्ज से छूट प्रदान की जाए।
2. सिनेमाघरों से मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल की वसूली की जाए तथा पेनल्टी एवं लेट फीस से छूट प्रदान की जाए।
3. सिनेमाघरों को कम से कम 2 वर्ष अथवा गुजरात सरकार की तर्ज पर सन 2021 के लिए संपत्ति कर से छूट प्रदान की जाए।
4. सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के सुधार एवं आधुनिकरण हेतु ए ग्रेट सेंटर पर स्थित सिनेमाघरों को 50 लाख और सि गरेट सेंटर पर स्थित सिनेमाघरों को 10 लाख रियायती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाए जिसे जीएसटी में समायोजित किया जाए अथवा 50 लाख तक की जीएसटी से छूट प्रदान की जाए।

ओपी गोयल के साथ सीसी सी ए डायरेक्टर बसंत कुमार लड्डा , अमित कासलीवाल,भरत बिंदल,अशोक राव,सुनिल चोधरी प्रतिनिधि मंडल मे मोजुद थे। माननीय मंत्री महोदय ने समस्या के निराकरण का जल्द ही आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों में भर्ती में देंगे आरक्षण: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों में भर्ती में देंगे आरक्षण: मुख्यमंत्री डॉ. यादव सेना को युवा बनाने की महत्वपूर्ण योजना है अग्निपथ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव […]

कारगिल विजय दिवस पर सामाजिक संथाओ द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों का स्मरण किया

  कारगिल विजय दिवस पर सामाजिक संथाओ द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों का स्मरण किया महू – महू डॉक्टर अंबेडकर नगर 25 वे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आइडियल लाइफ क्लब एवम हम फाउंडेशन संस्कृति शाखा के सदस्यों द्वारा वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवम वीर शहीदों का […]