विवेक रंजन अग्निहोत्री की सामने आई ‘द दिल्ली फाइल्स’ के एडिट रूम की झलक

जल्द सामने आएगी सच्चाई! विवेक रंजन अग्निहोत्री की सामने आई ‘द दिल्ली फाइल्स’ के एडिट रूम की झलक

Mumbai: फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री उन डायरेक्टर्स में से हैं जो सच्चाई को बेबाकी से दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में भी कई सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है और अब एक बार फिर “द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर ” के साथ एक दमदार कहानी लेकर लौट रहे हैं। जहां एक तरफ दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार डायरेक्टर क्या लेकर आ रहे हैं, वहीं विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एडिट रूम से एक झलक शेयर की है, जिससे साफ है कि फिल्म की कहानी एक बेहद रियल और इंटेंस सब्जेक्ट पर आधारित है। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर के एडिट रूम की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक अखबार की हेडलाइन दिख रही है: “मुर्शिदाबाद में दंगे!”

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा: “#TheDelhiFiles: Bengal Chapter. जल्द आ रहा है।
यह फोटो एडिट रूम की है।
ये सीन एक साल पहले लिखा गया था और पिछले नवंबर में शूट किया गया।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये इतनी जल्दी हकीकत से मेल खाएगा।
#TheDelhiFiles दबे-कुचले सचों से पर्दा उठाने आ रही है—अतीत हो या वर्तमान, सब सामने आएगा। तैयार हो जाइए।”
द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर का डायरेक्शन विवेक रंजन अग्निहोत्री कर रहे हैं। इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर बना रहे हैं। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन ने पेश किया है।

Instagram will load in the frontend.
Instagram will load in the frontend.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

‘रामायण’ के को-प्रोड्यूस रॉकिंग स्टार यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद

नमित मल्होत्रा की ‘रामायण’ के को-प्रोड्यूस रॉकिंग स्टार यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद अगले हफ्ते शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग! Mumbai: इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि रॉकिंग स्टार यश अगले हफ्ते मुंबई में ‘रामायण पार्ट 1’ की शूटिंग जॉइन करने जा रहे हैं। इस पौराणिक फिल्म की अपनी यात्रा […]

मुंबई में “बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025”

मुंबई में “बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025” श्री चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेमिसाल चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया; बॉबी देओल, रवीना टंडन, राज बब्बर और कई अन्य ने कल्चर एंड इकॉन्स् के शानदार समारोह में अपनी चमक […]