PM Modi और US Vice President Kamala Harris के बीच हुए बातचीत, दूर होगी वैक्सीन की किल्लत

 

नई दिल्ली। आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने पिछले ऐलान पर कायम रहते हुए विस्तार से बताया कि दुनिया के किन देशों को अमेरिका से कितनी कोरोना वैक्सीन की डोज मिलनेवाली है। इसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया था कि उनका देश दुनिया को कोविड-19 टीके की दो करोड़ खुराक देगा। अब इसी को लेकर अमेरिका की तरफ से आज वैक्सीन आपूर्ति का विवरण जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक वैक्सीन की 60 लाख से ज्यादा खुराक ऐसे देशों को दी जाएगी जहां कोरोना के मामले गंभीर स्तर पर पहुंच गए हैं। इसमें कनाडा, भारत, मैक्सिको और रिपब्लिक ऑफ कोरिया को वैक्सीन की खुराक देने की बात कही गई है। इसके बाद शे, वैक्सीन को अन्य देशों को मुहैया कराया जाएगा। इससे पहले जो बाइडन ने जून के आखिर तक एस्ट्रेजेनेका की भी छह करोड़ खुराक साझा करने का वादा किया था।
वहीं इस सब के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हेरिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र के बीच फोन के जरिए बातचीत हुई। ऐसे में इस बात की आशा जगी है कि भारत को जल्द ही अमेरिकी कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक मिल पाएगी।
वहीं न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से जारी रिपोर्ट की मानें तो यह फोन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हेरिस की तरफ से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया गया था। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर निकलकर आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी को लेकर चर्चा के अलावा कोरोना वैक्सीन पर भी बातचीत हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज (Amazon founder Jeff Bezos)-View Pics

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज (Amazon founder Jeff Bezos), शादी पर खर्च करेंगे ₹50,97,15,00,000 UNN: दुनिया केसबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और अमेजन के संस्थापक, जेफ बेजोस (Jeff Bezos), अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले […]

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल UNN: पाली जिले के बाली में रविवार को एक हादसा हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो […]