PM Modi और US Vice President Kamala Harris के बीच हुए बातचीत, दूर होगी वैक्सीन की किल्लत

 

नई दिल्ली। आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने पिछले ऐलान पर कायम रहते हुए विस्तार से बताया कि दुनिया के किन देशों को अमेरिका से कितनी कोरोना वैक्सीन की डोज मिलनेवाली है। इसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया था कि उनका देश दुनिया को कोविड-19 टीके की दो करोड़ खुराक देगा। अब इसी को लेकर अमेरिका की तरफ से आज वैक्सीन आपूर्ति का विवरण जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक वैक्सीन की 60 लाख से ज्यादा खुराक ऐसे देशों को दी जाएगी जहां कोरोना के मामले गंभीर स्तर पर पहुंच गए हैं। इसमें कनाडा, भारत, मैक्सिको और रिपब्लिक ऑफ कोरिया को वैक्सीन की खुराक देने की बात कही गई है। इसके बाद शे, वैक्सीन को अन्य देशों को मुहैया कराया जाएगा। इससे पहले जो बाइडन ने जून के आखिर तक एस्ट्रेजेनेका की भी छह करोड़ खुराक साझा करने का वादा किया था।
वहीं इस सब के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हेरिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र के बीच फोन के जरिए बातचीत हुई। ऐसे में इस बात की आशा जगी है कि भारत को जल्द ही अमेरिकी कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक मिल पाएगी।
वहीं न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से जारी रिपोर्ट की मानें तो यह फोन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हेरिस की तरफ से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया गया था। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर निकलकर आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी को लेकर चर्चा के अलावा कोरोना वैक्सीन पर भी बातचीत हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालु क्षिप्रा जल से ही करेंगे पुण्य स्नान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालु क्षिप्रा जल से ही करेंगे पुण्य स्नान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री पाटिल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दी बधाई सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी और कान्ह क्लोज डक्ट हैं अद्भुत परियोजनाएं विश्व की पहली दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाएं मध्यप्रदेश में साढ़े 12 हजार बीघा में हरिद्वार की तरह होगा विकास […]

Makar Sankranti 2025: 14 जनवरी को मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्यौहार, मकर संक्रांति 2025 शुभ मुहूर्त

  Makar Sankranti 2025: 14 जनवरी को मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्यौहार, मकर संक्रांति 2025 शुभ मुहूर्त Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति नववर्ष का पहला त्यौहार होता है। इसके बाद से ही अन्य हिंदू पर्वों की शुरुआत होती है। मकर संक्रांति के दिन देशभर के तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। […]