MP: 225 करोड़ की लागत से वेयर हाउस के गोदामों का होगा उन्नयन : खाद्य मंत्री सिंह

प्रत्येक जिले से एक-एक लाख हितग्राहियों को और जोड़ा जाएगा

भोपाल : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के गोदामों के उन्नयन के लिए 225 करोड़ रूपये की योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क राशन वितरण के अंतर्गत सूची में 55 लाख लोगों को ओर जोड़ा जा सकता है। इस प्रकार एक जिले से एक लाख लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण प्रणाली के तहत सूची में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि चिन्हित 28 श्रेणियों के यदि अन्य कोई परिवार या सदस्य शेष हों तो उनके नाम नियमानुसार एसडीएम के माध्यम से जुड़वाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप मंत्री श्री सिंह प्रति सोमवार को आयोजित खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रदुम्न सिंह लोधी एवं वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टिक हब के अध्यक्ष श्री राहूल सिंह लोधी, प्रमुख सचिव खाद्य श्री फैज़ अहमद किदवई, संचालक खाद्य एवं प्रबंध संचालक वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टि कार्पोरेशन श्री तरूण पिथोड़े एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक श्री अभिजीत अग्रवाल भी उपस्थित थे।
श्री तरूण पिथौड़े ने बताया कि नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण प्रणाली के तहत अभी तक एक करोड़ 15 लाख 46 हजार 59 परिवार के 4 करोड़ 89 लाख 86 हजार 455 सदस्य इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। कोरोना काल में माह सितंबर 2020 के बाद से 12 लाख 57 हजार 955 परिवारों के 44 लाख 62 हजार 778 नवीन सदस्य इस योजना में जोड़े गए।
गेहूँ का बम्पर उपार्जन
श्री पिथौड़े ने बताया गया कि इस वर्ष 469 उपार्जन केन्द्रों पर 128.16 लाख मीट्रिक टन गेंहूँ का उपार्जन किया गया। इसमें से 128.13 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का परिवहन किया जाकर सुरक्षित गोदामों में पहुँचाया गया। उपार्जन के लिए 17.16 लाख किसानों ने पंजीयन कराया। 25 हजार 303 करोड़ की राशि किसानों के खातों में ऑन लाईन भुगतान स्वरूप डाली गई।
गोदामों का होगा उन्नयन
प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि वेयर हाउस गोदामों का उन्नयन के तहत 126 स्थानों को अंतिम रूप दिया गया। 22 स्थानों पर स्थित केप गोदामों के स्थान पर कवर्ड गोदाम के निर्माण और 16 स्थानों पर नये गोदाम बनाए जायेंगे। रि-डेंसिफिकेशन के तहत सतना में 1.85 एकड़ में विकास योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत 23 गोदामों का चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। गोदामों के आधुनिकीकरण की योजना के तहत उद्योगों के अनुकूल गोदामों को तैयार किया जाएगा। गुना एवं देवास में 7 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से गोदाम तैयार किये जायेंगे। इसके साथ भंडारण क्षमता में वृद्धि के लिए 33 स्थानों को चिन्हित किया गया है।
बैठक में बताया गया कि वेयर हाउस भण्डारण क्षमता में वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2021-22 में लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2019-20 में भण्डारण क्षमता जहाँ 119.21 लाख मीट्रिक टन थी वर्ष 2020-21 में 161.22 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि हुई। वहीं वर्ष 2021-22 में भण्डारण क्षमता 208.54 लाख मीट्रिक टन तक पहुँच गई।
खाद्यान्न गेन – लॉस
प्रबंध संचालक ने कहा कि वर्ष 2019-20 में वेयर हाउस में भण्डारित गेहूँ में नमी आदि के कारण 1.02 प्रतिशत गेन किया वहीं चावल 0.53 प्रतिशत लॉस एवं धान में 3.27 प्रतिशत लॉस रहा। जबकि वर्ष 2020-21 में गेहूँ के गेन 0.54 प्रतिशत रहा। वहीं चावल में 0.48 प्रतिशत एवं धान में 3.22 प्रतिशत लॉस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP-indore:  मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रि में गरबा माता की उपासना

   मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रि में गरबा माता की उपासना इन्दौर –  मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा शानदार तरीके से गरबे के माध्यम से माता रानी की अराधना की जा रही है। सुंदर ड्रेस, नृत्य कौशल, के साथ आस्था का सैलाब, बुजुर्ग ,युवा एंव बाल भक्तो की भारी उपस्थिति ने कल रात्री मातारानी के […]