West bengal Election 2021: नंदीग्राम में योगी आदित्यनाथ, कहा- अब ममता दीदी ‘भगवा’ से भी घबराने लगी हैं

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। पहले दौर की वोटिंग के लिए आज शाम यहां चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही दूसरे दौर की वोटिंग के दौरान यहां की सबसे वीवीआईपी सीट नंदीग्राम में वोटिंग होनी है। यहां मुकाबला प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी और ममता के सबसे चहेत नेता रहे सुवेंदु अधिकारी जिन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है और यहां से विधायक रहे हैं उनके बीच है। ऐसे में भाजपा के फायरब्रांड प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार के क्रम में जनसभा को संबोधित करने नंदीग्राम पहुंचे। यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर ममता बनर्जी और उनकी सरकार की कार्यशैली पर बरसे। यहां ममता पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता दीदी की विकास और लोक कल्याण में कोई रुचि नहीं है। वह भाई-भतीजावाद में पड़ गयी हैं और बंगाल में अराजकता का नया तांडव पैदा करना चाहती हैं। पश्चिम बंगाल में आज सीएम योगी ने दनादन कई रैलियां की। इसमें से उन्होंने नंदीग्राम, चंद्रकोना, सागर में जनसभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान के अंतर्गत कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के परिसर में एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में राज्य […]

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय चैंपियन सिंगापुर । भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। उनकी उम्र महज 18 साल है। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने को 14वें […]