IND vs ENG: ‘इंग्लैंड में सीरीज जीतना IPL से ज्यादा कठिन…’ शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

IND vs ENG: ‘इंग्लैंड में सीरीज जीतना IPL से ज्यादा कठिन…’ शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

UNN: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 20 जून से सीरीज का आगाज होगा। शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। क्योंकि टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं, ज्यादातर टीम में युवा खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी साफ नजर आ रही है। सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले गिल ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि यह एक खिलाड़ी को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है, देश की कप्तानी करना हर किसी को नहीं मिलता, बहुत उत्साहित हूं। इसके अलावा गिल का मानना है कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल जीतने से ज्यादा कठिन है। जाहिर है अब तक भारत के लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं जीत पाए हैं। विराट कोहली और एमएस धोनी भी ऐसा कारनामा नहीं कर पाए हैं। हालांकि राहुल द्रविड़, भारत को साल 2007 में इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीता चुके हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल ने आईपीएल के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों से बात की थी। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए दोनों खिलाड़ियों से सलाह ली थी। शुभमन ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि मैं आईपीएल में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों से मिला। उन्होंने इंग्लैंड के अपने अनुभव साझा किए और मैंने आईपीएल के दौरान उनसे बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें बढ़ीं, शारीरिक शोषण मामले में एफआईआर दर्ज

क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें बढ़ीं, शारीरिक शोषण मामले में एफआईआर दर्ज गाजियाबाद । ऑयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यश पर शादी का वादा कर धोखाधड़ी करने के साथ ही मानसिक और शारीरिक शोषण आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी है। यह एफआईआर […]

54 साल के हुए गांगुली, प्रशंसकों ने दी बधाई

54 साल के हुए गांगुली, प्रशंसकों ने दी बधाई कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 54 साल के हो गये हैं। इस अवसर पर उन्हें प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है। गांगुली ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदलकर रख दिया। गांगुली ने ही टीम को […]