राज्यों को अब तक कोरोना वैक्सीन की दी गई 21.80 करोड़ डोज – केंद्र का दावा

 

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 21.80 करोड़ से अधिक डोज मुहैया कराई जा चुकी है और उनके पास अभी 1.90 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा कि 40,650 खुराक अगले तीन दिन में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को मिल जाएंगी। साथ ही मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने अभी तक नि:शुल्क और राज्य द्वारा सीधे खरीदे जाने पर 21.80 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई हैं।
रविवार को सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 22 मई, 2021 तक कुल 19,90,31,577 टीकों की खुराकों की खपत हुई जिनमें बेकार हुए टीके भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 1.90 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों का हिंसक हमला

  ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों का हिंसक हमला UNN: पिछले साल कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा की सरकार बार-बार यह दावा कर रही है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार और उसकी एजेंसियां हैं, […]

श्रीनगर के रविवारीय बाजार में हुआ ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 लोग घायल

  श्रीनगर के रविवारीय बाजार में हुआ ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 लोग घायल सीएम उमर ने आतंकी हमलों पर जताई चिंता श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के करीब स्थित संडे मार्केट में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके […]