खुद को संत बताने वाले भगोड़े नित्यानंद की मौत की खबर से मची हलचल

खुद को संत बताने वाले भगोड़े नित्यानंद की मौत की खबर से मची हलचल

किसी ने अप्रैल फूल तो कुछ ने इसे प्रचार का हथकंडा बताया
नई दिल्ली । खुद को संत बताने वाले और भारत के भगोड़े नित्यानंद की मौत की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। अब इन अफवाहों के जवाब में, नित्यानंद द्वारा स्थापित कैलासा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन दावों का खंडन किया है। बयान में कहा गया है कि नित्यानंद स्वस्थ, सुरक्षित और सक्रिय हैं और हाल ही में उन्होंने एक धार्मिक आयोजन में भी हिस्सा लिया था।
अफवाहों का दौर और कैलासा का जवाब 1 अप्रैल को कई समाचार पोर्टलों और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें स्वामी नित्यानंद की मौत होना बताया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनके भतीजे सुंदरेश्वर ने ही उसकी मृत्यु की घोषणा की थी, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। इन खबरों के बाद कैलासा की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें इन अफवाहों को दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बताया है। बयान में कहा गया है कि नित्यानंद ने 30 मार्च, 2025 को उगादी उत्सव के एक लाइव-स्ट्रीम कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसका लिंक भी शेयर किया गया। कैलासा के प्रवक्ता ने कहा कि कई मीडिया आउटलेट्स ने जानबूझकर यह झूठ फैलाया कि नित्यानंद ने अपनी देह त्याग दी है। हम स्पष्ट रूप से घोषणा करते हैं कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने आध्यात्मिक कार्यों में सक्रिय हैं।
बता दें नित्यानंद का विवादित इतिहास नित्यानंद का असली नाम राज शेखरन है और वह एक विवादास्पद स्वघोषित संत हैं। नित्यानंद 2019 में भारत से भाग गया था। उस पर बलात्कार, यौन शोषण और बच्चों के अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं। कैलासा का दावा और अंतरराष्ट्रीय विवाद नित्यानंद ने दावा किया था कि कैलासा दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर के पास एक द्वीप पर स्थित है, लेकिन इसकी कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है। उसके संगठन ने यूएन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की थी। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने इसे मान्यता नहीं दी।
कुछ लोगों ने नित्यानंद की मौत की खबर को अप्रैल फूल के मजाक से जोड़ा, तो कुछ ने इसे नित्यानंद के प्रचार का एक और हथकंडा बताया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, नित्यानंद मरे या जिंदा हो, उसके कैलासा का सच सामने आना चाहिए। यह सब एक ढोंग लगता है। नित्यानंद की वास्तविक स्थिति और उनके ठिकाने के बारे में अभी भी रहस्य बना हुआ है। भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं, लेकिन वह अब कानून की पकड़ से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

देश में अगले 11 दिन पड़ेगी भीषण गर्मी

देश में अगले 11 दिन पड़ेगी भीषण गर्मी – मप्र में हीटवेव…बाड़मेर में 26 साल का रिकॉर्ड टूटा नई दिल्ली । राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी है। बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले 26 साल में बाड़मेर में अप्रैल […]

निजी स्कूलों से कोई सांठगांठ नहीं, आज ही बढ़ी हुई फीस पर रोक लगाए

निजी स्कूलों से कोई सांठगांठ नहीं, आज ही बढ़ी हुई फीस पर रोक लगाए आतिशी की सीएम रेखा गुप्ता को बड़ी चुनौती नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली के निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने के मामले पर लगातार भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही है। आप का दावा है कि बीते 10 सालों […]